गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar ) के पाटडी सरकारी अस्पताल (Patdi Government Hospital) से एक बेहद परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. एक मरीज की मौत के बाद गम और गुस्से में डूबे रिश्तेदार के साथ पुलिस ने जो सुलूक किया, वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. इस पूरी घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि एक बीमार शख्स को गंभीर हालत में पाटडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इलाज की देरी की वजह से मरीज की मौत हो गई. इससे दुखी परिजन डॉक्टरों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाने लगे और वहीं हंगामा शुरू हो गया.
संवेदनशीलता की बजाय पुलिस की बर्बरता
हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन हालात को समझने और शांति बनाए रखने के बजाय, पुलिस (Gujarat Police) ने मृतक के रिश्तेदार पर हाथ उठा दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी, जिनमें पाटडी थाने के इंस्पेक्टर और एएसआई शामिल हैं, रिश्तेदार को बार-बार थप्पड़ और लातों से मारते हैं. सबसे दर्दनाक बात ये है कि मृतक का शव वहीं पास में पड़ा था, लेकिन पुलिस ने उसकी तरफ देखने की भी जहमत नहीं उठाई.
Gujarat police rain slaps on man during the latter's angry outburst following death of a relative due to alleged medical negligence at a government-run hospital. pic.twitter.com/ZCdKV4Ew7J
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 4, 2025
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इस घटना का वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कई लोगों ने कहा कि पुलिस को तुरंत सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए.
अब तक नहीं आया प्रशासन का जवाब
अब तक इस मामले पर ना तो गुजरात पुलिस और ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. लेकिन जनता का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले.
लेटेस्टली हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है













QuickLY