Barabanki Crocodile Attack: घड़ियाल को रेस्क्यू करने गए मछुआरे पर जानलेवा हमला, वन विभाग ने बिना सुरक्षा के नहर में भेजा, बाराबंकी जिले का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(File Image))

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक खौफनाक हादसा सामने आया है, जहां निगोहां गांव में शारदा नहर में मौजूद घड़ियाल ने एक मछुआरे पर हमला कर दिया.हमले में मछुआरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हैरानी की बात यह है कि वन विभाग ने घड़ियाल पकड़ने के लिए मछुआरों को नहर में उतारा, लेकिन उनके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था.स्थानीय लोगों ने एक सप्ताह से नहर में घड़ियाल देखे जाने की जानकारी दी थी, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल था. घड़ियाल को पकड़ने के लिए वन दरोगा प्रशांत कुमार की टीम मौके पर पहुंची.जब टीम को सफलता नहीं मिली, तो निंदूरा गांव से चार मछुआरों को मजदूरी पर बुलाया गया. जिनमें से एक मछुआरे पर घड़ियाल ने हमला कर दिया. इस हमले में शख्स घायल हो गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया @skhan52613 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: चंबल नदी में नहाते हुए युवक को सभी के सामने खींच ले गया मगरमच्छ, मुरैना जिले के विंडवा गांव की घटना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घड़ियाल ने किया हमला

बिना सुरक्षा के लिए घड़ियाल को पकड़ने उतरे लोग

वन विभाग की ओर से मछुआरों को सीधे पानी में उतार दिया गया, जबकि उनके पास न तो सुरक्षात्मक जैकेट थी और न ही कोई बचाव उपकरण.इस बीच, एक मछुआरे पर घड़ियाल ने हमला कर दिया.शोर मचने पर अन्य मछुआरों और कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया. उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

वन विभाग का बयान

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मछुआरे भाग गए और घड़ियाल को पकड़ने की कोशिशें नाकाम रहीं. वन दरोगा प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.यह घटना वन विभाग की तैयारी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.