Australia National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, T20I Series 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला हैं. 19 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं. मिचेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई हैं. इसके अलावा मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है. वहीं, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया हैं. खराब फॉर्म में जूझ रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम से बाहर कर दिया गया है. सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में फ्रेजर-मैकगर्क ने 16.14 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 113 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडेन जैम्पा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)