Cyclone Yaas: चक्रवात यास का कहर शुरू, ओडिशा के पारादीप में उखड़े कई पेड़, तेज हवाएं शुरू
चक्रवाती तूफान यास (Photo Credit ANI)

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर करते हुए चेतावनी दी गई है कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा. जिसके बाद यास तूफ़ान बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा. वहीं यह तूफ़ान चक्रवात में तब्दील होने से पहले ही अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा (Odisha) में देखा गया कि चक्रवाती तूफान यास के चलते तेज हवा चलने की वजह से पारादीप में कई पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गए. इस तूफ़ान की वजह से कोई बड़ी घटना ना घटे समुद्र के आस-पास के इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दिए गए हैं.

हालांकि चक्रवाती तूफान यास को लेकर एनडीआरएफ (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने कहा कि यास एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. जिसके चलते शाम तक हवा की गति बढ़ने की संभावना है. एसएन प्रधान ने कहा, इसकी गति 160-185 किमी/घंटा से और ऊपर जाएगी.  उन्होंने बताया एनडीआरएफ के पास 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 115 टीमें तैनात हैं, जिनमें ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 शामिल हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Yaas Update: कुछ ही देर में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है यास, इन राज्यों को हो सकता है भारी नुकसान

चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा सरकार पूरी तरफ से सतर्क हैं. क्योंकि तूफान यास इन दोनों राज्यों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं. दोनों राज्य की सरकारें समुद्र के नीचले इलाके में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर चक्रवाती शेल्टर में लोगों को पहुंचाया दिया है. ताकि इस तूफान से लोगों की जान को खतरा न हो सके.

ओडिशा के एडीजी वाई.के.जेठवा ने मंलगवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 81,661 लोग जो प्रभावित इलाकों में रह रहे हैं उनको अभी तक बाहर निकाला कर चक्रवात शिविरों में पहुंचाया गया है.