Covovax Booster Dose: कोवैक्सीन-कोविशील्ड लगवा चुके लोग ले सकेंगे कोवोवैक्स की डोज, कोविन पोर्टल से करें बुकिंग
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स वैक्सीन को वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर’ खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दी थी. अब मंगलवार (11 अप्रैल) को सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि कोवोवैक्स अब COWIN पोर्टल पर उपलब्ध है.

अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'क्यों कि Omicron XBB और इसके वैरिएंट के साथ कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, यह बुजुर्गों के लिए गंभीर हो सकता है. मैं बुजुर्गों के लिए सुझाव दूंगा, मास्क पहनें और कोवोवैक्स बूस्टर लें जो अब कोविन ऐप पर उपलब्ध है. ये सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार है और अमेरिका व यूरोप में स्वीकृत है.

अदार पूनावाला का ट्वीट 

‘हेटेरोलॉगस बूस्टर’ का अर्थ है कि किसी व्यक्ति ने विगत में कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि कोवोवैक्स उन लोगों को दिया जा सकता है जिन्होंने पहले कोविशील्ड या कोवैक्सिन टीके लगवाए हैं.

भारत के औषधि महानियंत्रक (GCGI) ने 16 जनवरी को कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दो खुराक ले चुके लोगों के लिए कोवोवैक्स टीके के बाजार के प्रमाणीकरण की मंजूरी दी थी. इस टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएसएफडीए आदि की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.