
आज का मौसम, 16 जून 2025: दक्षिण से लेकर उत्तर, पूरब से लेकर पश्चिम तक मानसून अब रफ्तार पकड़ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज, 16 जून 2025 को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. दक्षिणी राज्यों में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव हो चुका है. आज तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है. केरल, तमिलनाडु और कोस्टल कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश का अलर्ट है.
इसके अलावा तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है, जिससे समुद्र में हलचल बढ़ सकती है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढें; Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का ‘रेड अलर्ट’, पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
16 जून 2025 के मौसम का पूर्वानुमान
16 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #weatherupdate #IndiaWeather #weatherforecast #Lightning #Rainfall #thunderstorm #monsoon2025 #IndiaWeather #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/7ENZ2YG3fE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 15, 2025
पश्चिम भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी
कोंकण, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. खासकर कोंकण और गोवा में 16 जून को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी आज आंधी और तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
पूर्व और मध्य भारत में भी मेघ बरसेंगे
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और ओडिशा में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. छत्तीसगढ़ और झारखंड में कुछ जगहों पर 60-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है. साथ ही, 17 और 18 जून को ओडिशा और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी हुआ है.
उत्तर भारत में मिले-जुले मौसम का असर
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में आज हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में 16 से 21 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में आज धूल भरी आंधी और तूफान चलने का अनुमान है.
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश जारी
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर मेघालय और असम में 16 से 21 जून तक बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा भी बढ़ सकता है.
गर्मी और उमस से राहत, पर सावधानी जरूरी
हालांकि, मानसून के चलते गर्मी से राहत मिल रही है, फिर भी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा. ऐसे में लोग घर से निकलते वक्त छाते और पानी की बोतल साथ रखें.