नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) कई देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा वेरिएंट अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे. इस बीच चिंता की बात यह है कि भविष्य में डेल्टा वेरिएंट से भी घातक वेरिएंट तबाही मचाने आ सकता है. अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और अमेरिकी सरकार के COVID-19 रणनीति सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी (Dr Anthony Fauci) ने बताया कि आने वाले समय में डेल्टा वेरिएंट से भी घातक वैरिएंट आ सकता है. Mumbai Local Update: मुंबई लोकल में कब से सफर कर सकेंगे आम लोग? सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया क्या है सरकार का प्लान.
डॉ. फॉसी ने चेतावनी दी है कि कोई नया वेरिएंट बेहद घातक हो सकता है, संभव है कि उसपर कोई वैक्सीन भी काम न करे. उन्होंने कहा अमेरिका में अभी संक्रमण जैसे फैल रहा है उसी तरह सर्दियों तक फैलता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया को समय रहते पूरा करना होगा नहीं तो महामारी भयावह रूप ले सकती है. डॉ. फॉसी ने कहा, टीकाकारण में कमी से संक्रमण फैलेगा और वायरस को म्यूटेशन का मौका मिलेगा, यह बेहद खतरनाक हो सकता है.
इस चेतावनी को भारत को भी गंभीर लेना चाहिए, क्यों कि देश में अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. स्थिति अभी नियंत्रण में जरूर है लेकिन अनलॉक के बाद उमड़ रही भीड़ किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकती है. देश में टीकाकरण का काम रफ्तार से चल रहा है, लेकिन बड़ी आबादी को अभी भी टीका नहीं लगा है.
भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
देश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,643 केस सामने आए. इस अवधि में 41,096 रिकवरी और 464 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,97,808 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 हो गया है.