Bakrid 2025: सऊदी अरब, UAE समेत खाड़ी देशों में आज अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, भारत में शनिवार को मनाई जाएगी बकरीद
बकरीद 2025 (Photo Credits: File Image)

 Bakrid 2025: सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में आज शुक्रवार, 6 जून 2025 को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गई. नमाज अदा किए जानें के बाद कुर्बानी दे जा रही हैं. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में यह पवित्र त्योहार शनिवार, 7 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार इस्लामी के अनुसार ज़िलहिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है, और यह चाँद के दीदार पर निर्भर करता है. इसी कारण खाड़ी देशों और भारतीय उपमहाद्वीप में पर्व अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

भारत में कुर्बानी को लेकर एडवाइजरी जारी

भारत के कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी को लेकर गाइडलाइन और एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारों ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी न करें और स्थानीय नियमों का पालन करें. यह भी पढ़े: Digital Yug & Bakrid 2025: डिजिटल युग में ऑनलाइन कुर्बानी! इस्लामी मान्यताओं पर कितना खरा उतर रही है? जानें इससे होने वाले लाभ एवं हानि?

 क्यों दी जाती है कुर्बानी:

इस्लामिक मान्यता के अनुसार, हज़रत इब्राहीम (अलै.) ने अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे की कुर्बानी देने का संकल्प लिया था। अल्लाह ने उनकी नीयत को क़ुबूल किया और बेटे की जगह एक जानवर कुर्बान करने का आदेश दिया. तभी से बकरीद पर जानवर की कुर्बानी दी जाती है.

कुर्बानी का गोश्त तीन हिस्सों में बांटा जाता है

  1. पहला हिस्सा: गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाता है.

  2. दूसरा हिस्सा: रिश्तेदारों और पड़ोसियों के लिए रखा जाता है.

  3. तीसरा हिस्सा: अपने परिवार के लिए सुरक्षित रखा जाता है.

ईद के बाद आता है बकरी का त्योहार

ईद के बाद आने वाला त्योहार बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन मुसलमान दो रकत विशेष नमाज अदा करते हैं और कुर्बानी देते हैं.  जिस नमाज को ईद उल फितर की तरह मस्जिद या फिर ईदगाह में अदा की जाती  है.