Mumbai Local Update: मुंबई लोकल में कब से सफर कर सकेंगे आम लोग? सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया क्या है सरकार का प्लान
मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना का कहर कम होने के बाद मुंबई में COVID प्रतिबंधो में काफी छूट दी गई है. अब मुंबईकरों को इंतजार है तो लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का. हालांकि राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए काफी सावधानी बरत रही है और कोई भी रिस्क उठाना नहीं चाहती है. इस बीच मुंबई लोकल में आम लोगों के सफर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. Mumbai Unlock Guidelines: बीएमसी का बड़ा फैसला, मुंबई में सप्ताह में हर दिन रात 10 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की मिली अनुमति.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों सेवा बहाल करने पर विचार कर रही है. इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. सीएम ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने मुंबई की लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने के लिए न नहीं कहा है.

सीएम ने कहा "हमसे अक्सर पूछा जाता है कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं कब फिर से शुरू हो सकती हैं. कोरोना के मामले घट रहे हैं. स्थिति अब खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. इसलिए, हम अभी भी विचार कर रहे हैं. हमने लोकल ट्रेन शुरू करने के लिए न नहीं किया है."

मुख्यमंत्री ने कहा, मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को शुरू करने या न करने पर निर्णय लेने से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में COVID-19 की स्थिति को ध्यान में रखा जा रहा है. बता दें कि वतर्मान में केवल सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है.

इससे पहले गुरुवार को ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि अगर राज्य सरकार मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों को यात्रा करने की मंजूरी देने के संबंध में प्रस्ताव दे तो एक बार फिर इस सेवा को आम लोगों के लिए बहाल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी की खतरनाक दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में मुंबई लोकल ट्रेन सेवा आम लोगों के लिये निलंबित कर दी गई थी.