Akshay Kumar New Horror Film: अक्षय कुमार और सिद्धार्थ आनंद की नई हॉरर फिल्म पर काम शुरू, भारतीय लोककथाओं पर आधारित होगी कहानी
Akshay Kumar (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar New Horror Film: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर नई शैली में नजर आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक नई हॉरर फिल्म को लेकर बातचीत के अंतिम चरण में हैं. यह फिल्म भारतीय लोककथाओं से प्रेरित होगी और दर्शकों को एक इमोशनल लेकिन डरावना अनुभव देने का वादा करती है. फिल्म में एक पिता और बेटी के रिश्ते को केंद्रीय विषय बनाया गया है, जो रहस्य, भावनाओं और फैंटेसी से भरपूर होगा. इस प्रोजेक्ट को एक बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है जिसमें VFX-heavy विजुअल्स होंगे और यह थियेटर में एक अलग किस्म का सिनेमैटिक अनुभव देने का प्रयास करेगा.

फिल्म का निर्देशन एक नए निर्देशक द्वारा किया जाएगा, जिससे इस प्रोजेक्ट को एक फ्रेश और यूनीक ट्रीटमेंट मिल सके. वहीं सिद्धार्थ आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस Marflix के बैनर तले इस महत्वाकांक्षी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. सिद्धार्थ पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और अब वह इस अनूठी हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर कर रहे हैं.

जहां हिंदी सिनेमा में हॉरर जॉनर अक्सर स्टीरियोटाइप किरदारों और सेटिंग्स में उलझा रहा है, यह फिल्म उस सीमित दायरे को तोड़ने की कोशिश करेगी. न केवल इसमें एक भावनात्मक गहराई होगी, बल्कि इसे टेक्नोलॉजी और रिच इंडियन फोकलोर से भी जोड़ा जाएगा.

फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार का यह नया अवतार दर्शकों को कितना डराता है या भावुक करता है.