नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार शाम तक कोविड-19 (COVID-19) के पुष्ट मामलों की संख्या 13,387 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1007 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले मिले हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. अब तक 1749 संक्रमित व्यक्तियों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामलों में 40 फीसदी की गिरावट आई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 मामलों की दोगुने होने की दर (Doubling Rate) लगभग 3 दिन थी. जबकि पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना मामलों की डबलिंग रेट 6.2 दिन हो गई है. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट और भी कम है. भारत में 24 सैंपल टेस्ट करने पर मिलता है एक कोरोना संक्रमित मरीज, अमेरिका-जापान और इटली से हालात बेहतर
We have been witnessing average growth factor at 1.2 since April 1 which stood at 2.1 (average) between March 15- March 31. Hence, there is 40 per cent decline in average growth factor even as we increased #COVID19 testings: Lav Aggarawal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/kQMzIcX1xI
— ANI (@ANI) April 17, 2020
जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, TN, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं. Coronavirus: दिल्ली पुलिस के SHO समेत 26 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन में, कोरोना पॉजिटिव दो कांस्टेबल के संपर्क में आए थे सभी
#WATCH Union Health Ministry press briefing (17th April) https://t.co/kN6caQa1J8
— ANI (@ANI) April 17, 2020
देश में संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य और मौतों के बीच का अनुपात 80:20 है, जो कि अन्य कई देशों की तुलना में अधिक है. देश में कोरोना मरीजों की बढ़ने की रफ़्तार 15 मार्च से 31 मार्च के बीच औसत 2.1 था. जबकि 1 अप्रैल से औसत वृद्धि 1.2 हो गई है. वायरस के परीक्षण में बढ़ोतरी करने के बाद भी औसत वृद्धि कारक में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है.