
मंगलुरु, कर्नाटक: मंगलुरु में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर अपने पड़ोसी की कार से हत्या करने की कोशिश की गई. एक रिटायर्ड बीएसएनएल के कर्मचारी ने जानबूझकर अपने पड़ोसी की बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण फुटपाथ जा रही महिला भी घायल हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देख सकते है की एक तेज रफ़्तार कार आती है और एक बाइक को टक्कर मार देती है, जिसके कारण फुटपाथ से जा रही महिला को भी इस कार की टक्कर लग जाती है और महिला कंपाउंड के वायर पर उल्टा लटक जाती है.
इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @hknewsonline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कर्नाटक में सड़क हादसा, सब्जियों से लदा ट्रक पलटा, 10 की मौत,17 जख्मी
मंगलुरु में पड़ोसी को कार सवार ने मारी जानबूझकर टक्कर
#Mangalore #accident at #kapikad, Speeding Car Crashes into Cyclist, Woman Thrown Against Wall in Attempted #Murder Case pic.twitter.com/J3iYReOATK
— Headline Karnataka (@hknewsonline) March 13, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी 69 वर्षीय सतीश कुमार केएम का अपने पड़ोसी मुरली प्रसाद के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने ये जानलेवा हमला किया. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है, कुमार प्रसाद की बाइक को टक्कर मारने से पहले आरोपी अपनी कार में इंतजार कर रहा था,इसके बाद उसने बाइक को और महिला को टक्कर मारी. यह घटना 13 मार्च को बिजई कपिकाड़ में 6वीं मेन रोड पर हुई और स्थानीय लोग घायल पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
न्यायिक हिरासत में कार सवार आरोपी
पुलिस जांच के बाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार जब्त कर ली गई. उस पर हत्या के प्रयास और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.