Bihar: पटना के स्कूल Tiny Tot Academy के गटर में मिला 4 साल के मासूम का शव, गुस्साई भीड़ ने फूंक दी बिल्डिंग
angry crowd sets a school on fire

पटना: बिहार की राजधानी पटना शहर के दीघा इलाके में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के परिसर से चार वर्षीय एक छात्र का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी. पटना पुलिस के मुताबिक, दीघा थानांतर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी. तलाश के दौरान बालक का शव स्कूल के परिसर से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया ‘‘मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. एकत्र किए गए सभी सबूतों की फॉरेन्सिक जांच जारी है.’’  मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के Tiny Tot प्राइवेट स्कूल का है. 4 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष कुमार है. परिवार वालों के मुताबिक, बच्चा गुरुवार सुबह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. स्कूल खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था.

बच्चे की मौत से आक्रोश

इस दौरान जब बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले घबरा गए. परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की और बच्चे का शव करीब 3 बजे स्कूल के एक कमरे में बने गटर के अंदर से मिला, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

सिटी एसपी ने कहा कि रात में पता चला कि छात्र लापता है. पहले परिजनों ने खोजा फिर हमारी टीम पहुंची. एवीडेंस कलेक्ट किया गया, सीसीटीवी मे बच्चा जाता हुआ दिखा पर आता हुआ नहीं दिखा. इतना तो है कि हमलोग इसको हत्या मानकर जांच करेंगे. स्कूल परिसर में शव मिला है और इसकी जांच कर रहे हैं. अभी तीन लोगों को डिटेन किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.