बिहार के बांका जिले के लाकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एक हैरान करने वाली घटना हुई. गुरुवार की रात कॉलेज में खाना खाने के बाद 10 छात्र बीमार पड़ गए. सभी छात्रों को देर रात सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर रविकांत ने सभी का इलाज किया. छात्रों ने बताया कि उनके खाने में एक मरा हुआ सांप था, जिसके बाद सभी छात्रों को उल्टी और पेट दर्द होने लगी.
बताया जा रहा है कि गणेश प्रसाद, महेश कुमार, सुन्नी कुमार, सरोज कुमार, अभिनव कुमार, रूपेश कुमार, जैमी, अमित राज, अमन कुमार, अश्विनी कुमार खाना खाने के बाद बीमार पड़े थे.
एम्बुलेंस आने से रोका गया
डॉ. रविकांत ने बताया कि छात्र भोजन विषाक्तता से पीड़ित होकर आए थे. छात्रों ने बताया कि उन्हें परोसे गए भोजन में एक मरा हुआ सांप था, जिसके बाद सभी छात्रों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं, जब सभी ने एम्बुलेंस को बुलाया तो कॉलेज ने एम्बुलेंस को आने से मना कर दिया.
जांच के आदेश
शुक्रवार दोपहर छात्रों ने इस मामले को लेकर कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद डीएम के आदेश पर बांका एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ मुख्यालय विनोद कुमार ने शाम को मामले की जांच की और इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी. अधिकारियों ने कॉलेज के छात्रों और प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी हासिल की.
शुक्रवार को छात्रों ने इस घटना को लेकर कॉलेज परिसर में धरना दिया. इस दौरान सभी ने कॉलेज के राधेश्याम पर आरोप लगाया कि जब सभी ने भोजन के विरोध में आवाज उठाई और बीमार छात्रों को सदर अस्पताल ले जाने की बात कही तो उसने छात्रों के कॉलर पकड़कर उन्हें धमकाया. छात्रों ने जिला प्रशासन से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
गर्मी के कारण हुई फूड पॉइजनिंग
इंजीनियरिंग कॉलेज के कई विभागों के फैकल्टी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कॉलेज के छात्रों की फूड पॉइजनिंग गर्मी के कारण सामने आ रही है. कहा कि बच्चे मनमानी करना चाहते हैं. जिस कारण वे अक्सर कॉलेज में गलत व्यवहार करते हैं. इस मामले में डीएसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.