Shabana Azmi Praises Kartik Aaryan’s Performance: फिल्म 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन की अदाकारी की शबाना आजमी ने जमकर तारीफ की है. शबाना आजमी ने फिल्म के एक विशेष प्रीमियर के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "मैं कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन से गहरी रूप से प्रभावित हुई. मुझे कार्तिक आर्यन की भूमिका बेहद पसंद आई. उन्होंने इसे लगभग बच्चे की निष्ठा के साथ निभाया, उनके बेहद प्यारे मुस्कान ने इसे अहंकार के रूप में प्रस्तुत होने से रोका. विजय राज, कोच के रूप में प्रभावी हैं. यह एक सच्ची घटना है और मैं कबीर को सलाम कहती हूं कि उन्होंने इसे अपनी जिंदगी बना लिया, ताकि वे इसे अपने परिवार के साथ देख सकें." Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन' की कहानी दमदार, पर ये खामियां फिल्म को ले डूबी!
इस तारीफ के जवाब में, रीपोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "मुझे मेरी ईदी मिल गई. आप द्वारा कहे गए हर शब्द मेरे लिए एक अवॉर्ड की तरह हैं." इस खास प्रीमियर स्क्रीनिंग का आयोजन Excel Entertainment द्वारा किया गया था, जहां शबाना आजमी और कार्तिक आर्यन ने साथ में इस फिल्म का आनंद लिया.
View this post on Instagram
फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कार्तिक ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने 3 दिनों में 24 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है.