Indian Desi Jugaad Video: गजब जुगाड़! गर्मी से बचने के लिए युवक ने स्कूटी पर ही लगा डाला शावर, वीडियो देख लोग हुए हैरान
Credit - ( fun.with.singh )

देश में भीषण गर्मी चल रही है और ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए कई उपाय कर रहे है. लेकिन एक युवक ने तो गर्मी का ऐसा इलाज खोज निकाला है. जिसको देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए है. इस युवक ने अपने दुपहिया गाड़ी पर ही शावर लगा लिया है. जिसके कारण ये जब चाहे , तब अपने सिर पर पानी डाल लेता है. इस युवक का ये जुगाड़ देखकर लोग भी सोशल मीडिया में काफी कमेंट कर रहे है.

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भर -भर के इसपर कमेंट भी कर रहे है और इस युवक की काफी तारीफे भी कर रहे है. बताया जा रहा है की ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है. ये युवक अपनी स्कूटी से जब शावर लेते हुए घूम रहा है. तो हर जगह पर लोग इसके गाड़ी में लगे शावर को देख रहे है. ये भी पढ़े :The Drunkard Kissed The Dog: शराबी ने पत्नी समझकर कुत्ते के साथ किया ऐसा काम, लोगों ने पकड़ लिया माथा-Video

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fun with singh (@fun.with.singh)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स चलती गाड़ी पर नहाता नजर आ रहा है. आप देख सकते है की गाड़ी में पैरों के पास इसने एक पानी की बड़ी सी कैन लगाई है और लंबे पानी का पाइप लगाकर उसको शावर बना लिया है.

वीडियो में दिख रहे शख्स के मुताबिक, उन्होंने स्कूटी पर एक कैंपर लगाया और उसके ऊपर 12 वोल्ट की मोटर लगाकर कुछ इस तरीके से एक नल लगाया है. वह जब दोपहर में घर से निकलते हैं तो इस जुगाड़ का उपयोग करते हैं. उनका कहना है कि, इससे उन्हें ठंडक महसूस होती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (fun.with.singh )के अकाउंट से शेयर किया गया है और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.