Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया जिले में एक और नवनिर्मित पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. यहां सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जमीन पर ही पिलर गाड़कर यह पुल तैयार किया गया था. यह 100 मीटर लंबा पुल था और इसे बनाने में करीब 12 करोड़ की लागत आई थी. कुछ ही बाद इस पुल का उद्घाटन होने वाला था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था.
अररिया में पुल ढहने पर सिकटी विधायक विजय कुमार ने कहा कि निर्माण कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण पुल ढहा है. हम मांग करते हैं कि प्रशासन इसकी जांच कराए.
ये भी पढ़ें: Vijay Kumar Sinha On Mafia: बिहार से गुंडाराज-माफिया राज का होगा खात्मा- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के अररिया में 7 करोड़ की लागत से बना पुल हुआ धराशायी
#WATCH | Bihar | A portion of a bridge over the Bakra River has collapsed in Araria pic.twitter.com/stjDO2Xkq3
— ANI (@ANI) June 18, 2024
अररिया में बकरा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया
Bihar | A portion of a bridge over the Bakra River collapsed in Araria. Details awaited
(Screengrabs of a viral video) pic.twitter.com/02hLGD9Sbd
— ANI (@ANI) June 18, 2024
लापरवाही के कारण ढहा है पुल: सिकटी विधायक विजय कुमार
#WATCH | Bihar | On bridge collapse in Araria, Sikti MLA Vijay Kumar says, "The bridge has collapsed due to negligence by the construction company's owner. We demand that the administration should conduct an investigation. " pic.twitter.com/cylNJX1A1h
— ANI (@ANI) June 18, 2024
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब बिहार में कोई पुल गिरा हो. इससे पहले जून 2023 में भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाला अगुवानी-सुल्तानगंज पुल और सितंबर 2023 में बेलहर प्रखंड में बांका के लोहागर नदी पर बहोरना गांव के पास बना पुल ध्वस्त हो गया था.