अब दूसरे बैंक एटीएम से पैसा निकालना होगा सस्ता, आरबीआई ने बनाया समीक्षा पैनल
एटीएम (Photo Credits : Pixabay)

जब एटीएम से अपने ही पैसे निकालने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते है तो बहुत गुस्सा आता है. लेकिन अब आपकी परेशानी कुछ हद तक कम हो सकती है क्योंकि दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसा निकालना अब सस्ता होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक आरबीआई इसकी घोषणा अगले महीने कर सकती है. एटीएम चार्ज समीक्षा को लेकर एक कमिटी बनाई है. कमिटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, इसमें एटीएम चार्ज दर कम करने की शिफारिश की गई है. बताया जा रहा है कि ये रिपोर्ट जल्द ही आरबीआई को सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरबीआई इसकी घोषणा अगले महीने कर सकती है. बता दें कि हाल ही में आरबी आई ने एनईएफटी और आरटीजीएस पर पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज खत्म किया था. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि एटीएम का चार्ज हटाया नहीं जाएगा, सिर्फ कम किया जाएगा. इंटरचेंज फीस स्ट्रकचर से ही तय होता है कि कि दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को कितना चार्ज चुकाना होगा. हर बैंक अपने उपभोक्ताओं को दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए हर महीने ट्रांसैक्शन की संख्या तय करता है. अगर ट्रांसैक्शन की सिमित संख्या पूरी होने के बाद दूसरे एटीएम पैसे निकालते हैं तो बैंक हर ट्रांसैक्शन पर बीस रुपये चार्ज करता है.

यह भी पढ़ें: आरबीआई ने RTGS, NEFT के जरिये लेन-देन पर से शुल्क हटाया, बैंको से कहा-1 जुलाई से लागू करें आदेश

आरबीआई ने घोषणा की है कि जनता द्वारा एटीएम का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद एटीएम शुल्क कम करने और बंद करने की मांग लगातार की जा रही है. इसलिए ये फैसला लिया गया. एटीएम चार्ज कम होने के बाद अब बैंक हर ट्रांसैक्शन पर कितना शुल्क लेगी इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.