गुवाहाटी. असम में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है. सूबे के 30 जिलों में 45 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गौर हो कि मंगलवार राज्य के विश्वनाथ, सोनितपुर, उदालगुड़ी, दरांग, बक्सा, होजई, धेमाजी, लखीमपुर, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमाड़ा, गोलपाड़ा, कामरूप, मोरीगांव, कामरूप महानगर, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और कार्बी आंगलोंग में बाढ़ का पानी दाखिल हो गया था. बाढ़ की चपेट में आने से 59 लोगों की मौत राज्य में हुई है.
बता दें कि राज्य में आई बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला बारपेटा है. इस जिले में रहने वाले 5,50 लाख से अधिक लोग पलायन मजबूर हो गए हैं. इस जिले के अलावा धुबरी जिले में 4,11 लाख, मोरीगांव में 4 लाख 8 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि राज्य के दक्षिण सालमाड़ा जिले में 2 लाख 25 हजार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. यह भी पढ़ें-Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अबतक 59 मौतें, 33 लाख लोग प्रभावित
ANI का ट्वीट-
59 people dead and 45,40,890 affected across 30 districts due to floods in the state as of 14th July: Assam State Disaster Management Authority (ASDMA) pic.twitter.com/O76nvafPEn
— ANI (@ANI) July 15, 2020
वहीं असम में आई बाढ़ के चलते 1 लाख 28 हजार कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है जो कि पानी में डूबी है. राज्य के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने इससे पहले धेमाजी जिले के जोनाई का दौरा कर हालात की समीक्षा की है.