VIDEO: महोबा के जिला हॉस्पिटल में चल रही है मरीजों से उगाही, 250 रूपए लेते हुए स्वास्थ कर्मी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

महोबा, उत्तर प्रदेश: सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं कोई नई बात नहीं. आएं दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. अब उत्तर प्रदेश के महोबा के जिला हॉस्पिटल से मरीजों से उगाही का वीडियो सामने आया है. महोबा के जिला हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्वास्थ कर्मी घायल मजदुर से पैसों की मांग कर रहा है.जिला हॉस्पिटल महोबा में मरीजों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.वीडियो में देखा गया कि इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी घायल मजदूर से इलाज से पहले 250 रुपये की मांग करता है.

ये वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: गरीब महिलाओं से डिलीवरी के नाम पर हो रही है उगाही, उन्नाव के नवाबगंज के सरकारी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स का पैसे लेते हुए वीडियो आया सामने

जिला हॉस्पिटल में मरीजों की लुट

सरकारी हॉस्पिटल में उगाही

घटना थाना श्रीनगर क्षेत्र के बसौरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय मजदूर मुन्ना अनुरागी के साथ हुई. काम के दौरान घायल हुए मुन्ना को उनके साथी कुट्टू जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जब उन्हें माइनर ऑपरेशन थिएटर में इलाज के लिए ले जाया गया, तब वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी आकाश ने इलाज शुरू करने से पहले 250 रुपये 'सुविधा शुल्क' के तौर पर मांगे.

कैमरे में कैद हुई घटना

घटना के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी प्रक्रिया को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिले में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे.स्थानीय लोगों का कहना है कि महोबा जिला हॉस्पिटल में यह पहली घटना नहीं है. यहां लंबे समय से इलाज के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. मरीजों के परिजन आरोप लगाते हैं कि हर बार शिकायत करने पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है.