VIDEO: गरीब महिलाओं से डिलीवरी के नाम पर हो रही है उगाही, उन्नाव के नवाबगंज के सरकारी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स का पैसे लेते हुए वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

उन्नाव, उत्तर प्रदेश: सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों के साथ लापरवाही की कई घटनाएं सामने आती है. लेकिन अब उनसे सरकारी हॉस्पिटलों में रिश्वत लेने की घटनाएं भी सामने आने लगी है.गरीब जनता के साथ ये लुट की घटना उन्नाव के नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां की स्टाफ नर्स महिलाओं के परिजनों से डिलीवरी इंजेक्शन और दवाई के नाम पर पैसे वसूलती है.

इस स्टाफ नर्स का नाम पुष्पा देवी बताया जा रहा है. इस स्टाफ नर्स का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध वसूली! स्टाफ नर्स ले रही है खुलेआम रिश्वत, उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला स्वास्थ केंद्र का मामला

महिला नर्स मरीजों से ले रही है पैसे

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में नर्स पुष्पा देवी स्पेशल सुविधा देने के नाम पर गरीब महिलाओं से पैसे वसूलती है. बताया जा रहा है कि इस अवैध वसूली को लेकर पहले भी कई शिकायतें हो चुकी है. लेकिन हालात सुधरे नहीं और नाही इस नर्स पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई हुई. ये भी बताया जा रहा है की महिलाओं को यहां सही ढंग से इलाज भी नहीं मिल पाता और उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया जाता है.

वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप

इस वसूली का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नर्स से जवाब मांगा है. इसके साथ जांच के आदेश भी दिए है. सीएमओ का कहना है की जांच में दोषी पाएं जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ विभाग ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि सामने आकर खुद शिकायत करें ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके.