Video: देश में रिश्वतखोरी पर किसी तरह की कोई लगाम लगते हुए नजर नहीं आ रही है. लोगों को अपने काम करवाने के लिए जबरन अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला स्वास्थ केंद्र में सामने आया है. जहां पर प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं के परिजनों से 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की रिश्वत ली जा रही है.
ये घटना तब सामने आई जब स्वास्थ केंद्र की स्टाफ नर्स सुषमा देवी ने खुलेआम परिजनों से रिश्वत ली. इस समय कुछ लोगों ने महिला कर्मचारी का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जाता सकता है की स्टाफ नर्स परिजनों से पैसे ले रही है. हालांकि जब उसे वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई देती है तो वह पैसे वापस करने की कोशिश भी करती है. इस दौरान कुछ लोग महिला स्टाफ नर्स से बहस करते हुए नजर आ रहे है. ये भी पढ़े :Hamirpur Horror: यूपी के हमीरपुर में रूह कंपा देने वाली वारदात, पॉलीथीन बैग में मिला महिला का सिर कटा शव- VIDEO
स्टाफ नर्स की मरीजों से अवैध वसूली
स्टाफ नर्स का पैसे लेने का वीडियो हुआ वायरल
स्टाफ नर्स डिलीवरी कराने के नाम पर ले रही थी पैसा
वीडियो बनाते ही स्टाफ नर्स वापस करने लगी पैसे
स्टाफ नर्स सुषमा देवी का घूस लेते वीडियो वायरल #Hamirpur | @hamirpurpolice pic.twitter.com/hco0Rug4AH
— भारत NEWS (@AjayKum02925238) August 27, 2024
हॉस्पिटल जैसी जगहों पर रिश्वत लेने के मामले बहुत कम आते है.लेकिन इस घटना ने एक बार फिर इस विश्वसनीय और इज्जतदार पेशे को कलंकित कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में भी हडकंप मच गया है.