
Desi Bhabhi Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों पर फेमस होने की ऐसी धुन सवार दिखाई देती है कि वो वीडियो बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. आए दिन इंटरनेट पर ऐसे वीडियोज की भरमार देखने को मिलती है, जिनमें लोग डांस करते हैं या फिर अजीबो-गरीब हरकतें करके यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करते दिखते हैं. हाल ही में एक महिला ने भैंस (Buffalo) के साथ डांस (Dance) करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था और अब एक देसी भाभी (Desi Bhabhi) का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में घूंघट ओढ़कर देसी भाभी पहले तो भैंस पर आराम फरमाती नजर आती हैं, फिर अचानक से उठकर वो डांस करने लगती है.
इस वीडियो को desijaatni3101 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये किसकी लुगाई है भाइयों जो मेरे हर सवाल का जवाब बन रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- फिर ये ही लड़कियां बोलती हैं कि मेरा पति दारू पीके मारता है. यह भी पढ़ें: घूंघट में महिला ने किया भैंस के साथ ऐसा डांस, Viral Video देख भड़क उठा लोगों का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
भैंस पर आराम फरमाने के बाद डांस करने लगी देसी भाभी
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला साड़ी पहने हुए घूंघट ओढ़कर भैंस पर लेटी हुई है. ये देसी भाभी भैंस पर लेटकर पहले तो आराम फरमाती है, फिर अचानक से उठकर डांस करने लगती है. वो जिस तरह से भैंस से उतरकर डांस करने लगती है, उसे देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं, जबकि कई लोगों को महिला के डांस करने का तरीका आपत्तिजनक लग रहा है.