कोरोना के हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 102 नए केस पाए गए. वहीं इस महामरी से 4 मरीजों की मौत हुई हैं.
Himachal Pradesh reports 102 new #COVID19 cases, 307 cured cases, and 4 deaths in the last 24 hours.
Total cases: 55,910
Total cured cases: 53,487
Deaths: 938
Active cases: 1,437 pic.twitter.com/Mtd9xZ5Q0c— ANI (@ANI) January 5, 2021
मध्य प्रदेश: इंदौर में 70 किलो MDMA ड्रग्स पकड़ा गया.कहा जा रहा है कि देश में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.
Madhya Pradesh: Police arrested five persons and seized 70 kgs of MDMA drugs in Indore.
"This is one of the largest seizures of drugs in the country. Probe underway," say police pic.twitter.com/nKxLFxK4bV— ANI (@ANI) January 5, 2021
राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के कारण 11 जनवरी से मेडिकल से जुड़े सभी कॉलेज खोलने के निर्देश दिए हैं.
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण 11 जनवरी से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के भी निर्देश दिए हैं: राजस्थान सरकार https://t.co/9CPOieLxBc— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021
दिल्ली दंगे में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ दायर चार्जशीट का कोर्ट ने संज्ञान लिया हैं.
A Delhi court has taken cognizance of the charge sheet recently filed against JNU former Student leader Umar Khalid in an FIR lodged in connection with the North East Delhi violence.— ANI (@ANI) January 5, 2021
हरियाणा में सात जनवरी को होगा कोविड-19 वैक्सनेशन का ड्राई रन होगा. हर जिले में 6 स्थानों पर यह ट्रायल होगा.
A 'dry run' will be conducted on January 7, 2021, across the state in all the districts, on six sites, including three urban and three rural sites, from 11 am to 1 pm: Haryana Government— ANI (@ANI) January 5, 2021
राजस्थान के सूरतगढ़ में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. राहत की बाद है की हादसे में पायलट सुरक्षित है.
A MiG-21 fighter jet of the Indian Air Force crashed near Suratgarh, Rajasthan today evening due to technical malfunction. The pilot managed to eject safely. A Court of Inquiry has been ordered to probe the accident.— ANI (@ANI) January 5, 2021
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक को वध की रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक -२०२० को मंजूरी दे दी है जो 9 दिसंबर 2020 को राज्य विधानसभा में पारित किया गया था.
Karnataka Governor Vajubhai Vala gives assent to Karnataka Prevention of Slaughter and Preservation of Cattle Bill-2020 that was passed in the state assembly on December 9, 2020.— ANI (@ANI) January 5, 2021
जिला मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में रात का कर्फ्यू नहीं रहेगा: हिमाचल प्रदेश सरकार
There will be no night curfew in district Mandi, Shimla, Kullu and Kangra: Government of Himachal Pradesh pic.twitter.com/f2vzSvlGO6— ANI (@ANI) January 5, 2021
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोल्हापुर और आसपास के इलाकों में पंचगंगा नदी में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ)
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray today chaired a meeting to discuss the issue of pollution in Panchganga river in Kolhapur and adjacent areas: Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/zAp0xDvjbS— ANI (@ANI) January 5, 2021
नागालैंड और मणिपुर की डजुकौ घाटी सीमा में जंगल की आग का मुकाबला करने के लिए सात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं: एनडीआरएफ
Seven National Disaster Response Force (NDRF) teams have been deployed to combat forest fire in Dzukou Valley border of Nagaland & Manipur: NDRF— ANI (@ANI) January 5, 2021
उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान सामान्य से अधिक रहा. भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वेधशाला के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे तक 1.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गरजने का अनुमान है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की सौगात देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को यह पाइपलाइन समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल ने किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि किसानों को सरकार पर भरोसा है और नए कृषि कानूनों के संबंध में कोई भी निर्णय देशभर के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के समग्र हितों को देखकर ही कानून बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.