40 दिन की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी समिशा, एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो शेयर करके लिखी ये खास बात
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फॅमिली (Photo Credits: Instagram)

साल के फरवरी (February) माह में सरोगेसी (Surrogacy) के माध्यम से पैदा हुईं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बेटी गुरुवार को 40 दिन की हो गईं. शिल्पा ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा सा नोट लिखा. उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के चलते वह भगवान का आशीर्वाद दिलाने अपनी बेटी को बाहर किसी मंदिर में भी लेकर नहीं जा सकती हैं.

शिल्पा ने लिखा, "आज समिशा शेट्टी (Samisha Shetty) ने 40 दिन पूरे कर लिए हैं. एक मां और उसके बच्चे के लिए यह एक मील का पत्थर है, जो हिंदू धर्म में पूजनीय है. रिवाज के मुताबिक, बेटी को घर से पहली बार बाहर निकालकर मंदिर ले जाना था, लेकिन अब चूंकि हालात ऐसे नहीं है, इसलिए घर पर ही बने अपने मंदिर में हम ईश्वर का आशीर्वाद लेंगे." ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के भय के बीच शिल्पा शेट्टी ने बेटे के साथ दिया फिट रहने का मंत्र, शेयर किया खास वीडियो

 

View this post on Instagram

 

🧿Samisha Shetty Kundra completes 40 days today🧿 The first milestone for a mother and child, revered in Hinduism. 😇 Ideally, as a ritual we would have “stepped out of the house for the “FIRST” time and taken her to a temple for blessings, but as things stand today don’t have that option. Hence, will seek blessings at our mandir at home. It only makes me realise that there are so many other things we should be grateful for even if some things don’t go as per plan. So, for the next 20 days, I’m going to document one thing that I’m grateful for EVERY DAY. Starting with TODAY, I’m so grateful for just having a healthy family by my side. Let’s use this time to thank the universe for all the wonderful things and daily manifest positivity in our lives. Do join me in this exercise stating what YOU are grateful for. Tell me in the comments below or post something on your handle.🌈❤️😇 Love and Gratitude, SSK . . . . . #SamishaShettyKundra #20DaysOfGratefulness #gratitude #blessed #family #40days #milestones #thankful #love

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

अपने इस पोस्ट के साथ शिल्पा ने अपने परिवार की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra), बेटा विवान (Viaan) और शिल्पा खुद बच्ची को गोद में लिए नजर आ रही हैं.

शिल्पा ने आगे लिखा, "यह मुझे महसूस करा रहा है कि अगर कुछ चीजें आपकी योजनाओं के मुताबिक न भी हो, तो आपको कई और चीजों के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए, तो अब अगले बीस दिनों के लिए मैं हर दिन उन चीजों को लिखती जाउंगी, जिनके लिए मैं आभारी हूं."

अभिनयय की बात करें, तो आने वाले समय में शिल्पा 'निकम्मा' (Nikamma) और 'हंगामा' (Hungama 2) में नजर आएंगी.