Dil E Nadaan Song Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' का दूसरा गाना 'दिल ए नादान' कल होगा रिलीज, एक्टर ने शेयर किया टीज़र (Watch Video)
Housefull 5, Akshay Kumar (Photo Credits: Instagram)

Dil E Nadaan Song Teaser: अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' का दूसरा गाना 'दिल ए नादान' का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. इस गाने का पूरा वर्ज़न 15 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – “कल होगा दिल थोड़ा बेईमान.. With #DilENadaan! Song Out Tomorrow 💖”. शेयर किए गए टीज़र में अक्षय बेहद ग्लैमरस और मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में लाइट्स, डांसर और आग का खेल गाने को विजुअली बेहद भव्य बना रहा है. Housefull 5 Teaser Removed: यूट्यूब से हटा अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीज़र, कॉपीराइट क्लेम बना वजह!

'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार के साथ इस बार भी कई बड़े सितारे फिल्म में नजर आने वाले हैं, हालांकि बाकी कास्ट को लेकर अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है.

देखें 'दिल ए नादान' का टीजर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

गौरतलब है कि 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी को हमेशा से ही कॉमेडी और मनोरंजन का फुल डोज माना जाता है. 'लाल परी' की सफलता के बाद अब 'दिल ए नादान' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. सोशल मीडिया पर टीज़र को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक घंटे में ही इसे एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस कमेंट्स में दिल और फायर इमोजी से भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.

अब सभी की निगाहें कल रिलीज होने वाले 'दिल ए नादान' गाने पर टिकी हैं, जो शायद एक और चार्टबस्टर हिट साबित हो सकता है. 'हाउसफुल 5' का म्यूजिक अब तक मजेदार और एंटरटेनिंग नजर आ रहा है, जो फिल्म के लिए एक मजबूत प्लस पॉइंट बन सकता है.