Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पुलिस ने मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. बता यहां से बढ़ी, PUBG गेम में अकीफ लगभग हमेशा जीत जाता था. दीपक भी हैरान रह गया जब एक ऑनलाइन गेम में अकीफ ने उसे हरा दिया. उसने अकीफ को बताया कि उसे शक था कि उसकी तरफ से कोई और खेल खेल रहा है. जब दोनों ने साथ बैठकर गेम खेला, तो उसने अकीफ को उसके सामने खेलने के लिए उकसाया.
बता दें कि देवदत्त पडीक्कल के कोरोना पॉजिटिव होने से आरसीबी को बड़ा झटका लगा हैं. पिछले आईपीएल में पडीक्कल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. पिछले आईपीएल में पडिक्कल ने विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 342 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. एक समय ऐसा आया था जैसे पाकिस्तान की टीम 200 के भीतर ही आल आउट हो जाएगी. पाकिस्तान ने 120 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका मैच में पकड़ बना चुकी थी और एकतरफा जीत की ओर बढ़ने लगी थी.
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को गुजरात में रिकॉर्ड 2815 नए मामले सामने आए. जो कि 24 घंटो में अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ 13 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. ये आकंड़े पिछले 110 दिनों में सबसे ज्यादा है. राज्य में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
मार्करम के आउट होने के बाद कप्तान टेंबा बावुमे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और डी कॉक के साथ मिलकर टीम को संभाला. उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. बता दें कि पारी के 15.4 ओवर में फहीम अशरफ ने ऐसी गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को भी चौंका दिया. फहीम की 130 kmph की रफ्तार वाली गेंद ने सीधे बावुमे के बल्ले के दो टुकड़े कर दिए.
पिछले आईपीएल में पडिक्कल ने विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए थे. पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. इस साल पडिकल को विराट कोहली के साथ पारी का आगाज़ करना था, लेकिन अब उनका कुछ मैच मिल करना तय है.
यह शर्मनाक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है. आरसीबी ने यह रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ 2017 में बनाया था. इस मैच में आरसीबी (RCB) की पूरी टीम केवल 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वैसे आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है.
इस टी20 के सबसे बड़ी लीग में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड उस टीम के नाम दर्ज है जिसने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की थी पर एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल के अब तक 13 सीजन में इसी टीम ने सबसे ज्यादा मैच गंवाए हैं
हैकर्स की एक वेबसाइट पर 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स के डेटा की जानकारी मौजूद है. यह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर इकट्ठा की जाने वाली जानकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है. डेटा उपलब्ध होने की जानकारी एक वेबसाइट (Website) के जरिए मिली.
बता दें कि घरवालों का आरोप है कि 21 वर्षीय युवक सोहेल को पकड़ने के बाद नारकोटिक्स विंग ने उसके परिजनों से संपर्क किया था और 50 लाख की मांग की थी, परिजनों के पास पैसे नहीं थे और अगले दिन मिलने के लिए बुलाया था लेकिन सुबह ही नारकोटिक्स विंग की ओर से सोहेल के भाई के पास फोन आया कि तुम्हारे भाई की मौत हो गई है जिला अस्पताल आ जाओ.
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए है. 10 के घायल होने की भी खबर है. तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (इंस्टाग्राम) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं पहुंच चुका हूं और मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं लेकिन एक परेशानी मुझे अगले कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रहने की वजह होगी. क्वारंटीन में मैं क्या करूं प्लीज मुझे कुछ आइडिया दीजिए कमेंट बॉक्स में अपना जवाब दें.'
बता दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी तामुलपुर में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी एक शख्स को पानी की कमी की वजह से तकलीफ हुई और वह वहीं पर बेहोश हो गया. इसके बाद जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी की नजर उस शख्स पर पड़ी और उन्होंने मंच से ही अपनी डॉक्टरों की टीम को मदद करने को भेजा.
एमएस धोनी का नाम सुनते ही सबसे पहले मुंह पर यही आता है कि कप्तान कूल धोनी. कप्तानी की बात करें तो सभी समय के सबसे सफल और प्रभावशाली कप्तानों की सूची में पहला नाम एमएस धोनी का आता हैं. धोनी ने चेन्नई के लिए तीन आईपीएल खिताब जीते हैं. सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो खिताब जीते थे, 2018 की खिताबी जीत एक शानदार रन थी क्योंकि प्रतिबंध के बाद टीम ने आईपीएल में वापसी की
बता दें किआईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Players) ने शानदार प्रदर्शन करके सबसे अधिक रन बनाए. कोरोना के कारण पिछला आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था. इस सीजन में भी टीम इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाएगी और उन्हें बेहतरनी प्रदर्शन मौका देगी.
एसपी जीआरपी, मंजूनाथ टीसी ने कहा, "12 से 14 अप्रैल तक कुंभ मेले में शाही स्नान के कारण 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार (उत्तराखंड) रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी. ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका जाएगा. वहां से भक्त को ट्रेन पकड़ सकेंगे. इसके अलावा वहां से बस और फेरी की भी सुविधा उपलब्ध हैं.
डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती कैलेंडर के तहत फैसला किया है कि अधिसूचना 31 मई 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. DSSSB TGT आवेदन की प्रक्रिया जून से शुरू होने की उम्मीद है और यह प्रक्रिया जुलाई तक जारी रहेगी.
इसमें सबसे अहम बात यह है कि आयकर विभाग इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कराए बिना आपके रिटर्न्स को प्रोसेस नहीं करेगा. यहां तक कि आयकर विभाग द्वारा मांगे जाने पर तय समयसीमा के भीतर आधार नंबर नहीं उपलब्ध कराने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने लिखा, "गब्बर के स्टाइल में भांगड़ा...एक साथ मिलकर इंस्टाग्राम रील में भी आग लगा दी. जैसा कि मैंने पहले ही बताया था, एनर्जी बोलती है..." वीडियो में दोनों के स्टेप कमाल के लग रहे हैं. दोनों एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से दिल जीत लिया हो.
ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ऋषभ पंत को लेकर की सबसे बड़ी भविष्यवाणी की है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके बताया कि ऋषभ पंत के पास ऐसे शानदार महीने थे, पंत ने खुद को तीनों फॉर्मेट में स्थापित किया. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी जब चयनकर्ता उन्हें भविष्य में भारतीय कप्तान के रूप में ना देखें. उनका आक्रामक क्रिकेट आने वाले समय में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.