IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच अनकैप्ड खिलाड़ी
अनकैप्ड खिलाड़ी (Photo credits: Instagram)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. आईपीएल (IPL) का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर बंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा.  आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसने उभरते क्रिकेटरों के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में काम किया है. कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट का उपयोग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह बनाई.

बता दें किआईपीएल के पिछले सीजन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Players) ने शानदार प्रदर्शन करके सबसे अधिक रन बनाए. कोरोना के कारण पिछला आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था. इस सीजन में भी टीम इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाएगी और उन्हें बेहतरनी प्रदर्शन मौका देगी.

पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया:

देवदत्त पडिक्कल - 473 रन

कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में ही गेंदबाजों के दिल में खौफ बना दिया. आरसीबी की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने एक सनसनीखेज शुरुआत और पुरे सीजन में 473 रन बनाए. आईपीएल 2020 में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं और यह एक रिकॉर्ड है.

नितीश राणा - 352 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) पिछले सीजन के 14 मैचों में 25.14 की औसत से 352 रन बनाए थे. राणा ने आईपीएल के पिछले चार सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं. राणा ने आईपीएल में 60 मैच खेले हैं और 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135.56 रहा है. नितीश राणा अब कोलकाता टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है.

राहुल तेवतिया - 255 रन

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडियन में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. हालांकि उन्हें प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं मिली थी. तेवतिया ने आईपीएल 2020 में 139.34 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 255 रन बनाए थे.

राहुल त्रिपाठी - 230 रन

अनकैप्ड खिलाड़ी की इस सूची में केकेआर के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी शामिल थे. राहुल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया. राहुल ने 11 मैचों में 23 की औसत से 231 रन बनाए, जिसमें 50 से अधिक का स्कोर शामिल है. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 10 छक्के और 21 चौके लगाए.

रुतुराज गायकवाड़ - 204 रन

सीएसके ने रूतुराज में एक नई प्रतिभा की खोज की रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 6 मैचों में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया और 120.71 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए.

बता दें कि सारी टीमें आईपीएल की तैयारी में जुटी हुई है. इस बार देखना दिलचस्प होगा की कौन ये ट्रॉफी अपने नाम करेगा और कौनसा बल्लेबाज सर्वाधिक रन बना कर ऑरेंज कैप का हकदार बनेगा और कौनसा गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप का दावेदार होगा.