मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात होते हुए देखकर लोगों कि भीड़ जमा होने लगी, पुलिस ने भीड़ को हटाया और मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जब पूरा मामला पता किया गया तो जानकारी मिली कि नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) ने एक युवक को ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ पकड़ा था. जिसकी कस्टडी में मौत हो गई. मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत
बता दें कि घरवालों का आरोप है कि 21 वर्षीय युवक सोहेल को पकड़ने के बाद नारकोटिक्स विंग ने उसके परिजनों से संपर्क किया था और 50 लाख की मांग की थी, परिजनों के पास पैसे नहीं थे और अगले दिन मिलने के लिए बुलाया था लेकिन सुबह ही नारकोटिक्स विंग की ओर से सोहेल के भाई के पास फोन आया कि तुम्हारे भाई की मौत हो गई है जिला अस्पताल आ जाओ.
परिजनों ने लगाया आरोप:
MP: A 21-year-old man, who was taken into custody for allegedly possessing drugs, died in police custody in Mandsaur. "After arresting him, a policeman demanded Rs 50 lakhs. They killed my brother the same day. There're torture marks on his body," said his brother Murad. (03.04) pic.twitter.com/MfkWMXdxHx
— ANI (@ANI) April 4, 2021
21 वर्षीय सोहेल पुत्र हमीद खान पठान निवासी असावता जिला प्रतापगढ़ को शुक्रवार को 90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. मृतक सोहेल के भाई ने बताया, सोहेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए दोपहर 2 बजे निकला था. काफी समय हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तो फोन करने पर पता चला कि उसे मंदसौर नारकोटिक्स विंग पुलिस ने उठा लिया है. मेरी अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 50 लाख दे दो तो मै इसे छोड़ दूंगा. मेरे पास इतने पैसे नहीं थे तो रात को उन्होंने मेरे भाई को मार डाला, उन्होंने सुबह मुझे फोन किया कि तेरा भाई सांस नहीं ले पा रहा है, अस्पताल में लाए हैं तुम आ जाओ. उसके हाथ में गहरे निशान साफ दिख रहे हैं, जिससे लग रहा है कि उसे लटका कर मारा है.
नारकोटिक्स विंग के भोपाल मुख्यालय से एसआइ राजमल दायमा, प्रधान आरक्षक व तीन आरक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए गए.
इस मामले में एसपी श्री सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम में जिला अस्पताल से जानकारी मिली थी कि एक 21 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में लाया गया है. नारकोटिक्स विंग द्वारा उसे 90 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था. जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे यहां लाया गया था, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे 50 लाख रुपये मांगने के आरोपों को लेकर जांच कराई जाएगी.