बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित बीजापुर (Bijapur) और सुकमा (Sukma) जिले की सीमा पर शनिवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. एक ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के तारेम में डीआरजी (DRG) और सीआरपीएफ (CRPF) की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. जिसमें 3 जवान डीआरजी और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं. इस मुठभेड़ में 10 लोग घायल भी हुए हैं. छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को कामयाबी, बीजापुर में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी (DM Awasthi) ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए है. 10 के घायल होने की भी खबर है. तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर पहले गोलीबारी शुरू कर दी.
#UPDATE | Five security personnel died & around 10 others injured in an exchange of fire with Naxals in jungles near Tarrem, Bijapur, says Chhattisgarh DGP DM Awasthi https://t.co/JJNn9h4kfxpic.twitter.com/RPqbBRZhbE
— ANI (@ANI) April 3, 2021
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया है. वहां करीब 250 नक्सली थे. शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. नक्सल विरोधी अभियान में लगभग दो हजार जवान शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शोक व्यक्त किया और ट्वीट में कहा, "मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है."
My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021
बता दें कि शनिवार को दोपहर 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन और तर्रेम के सुरक्षा बलों के मध्य मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली. इसी साल 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया था. इस घटना में बस में सवार डीआरजी के पांच जवान शहीद हो गए थे.