PAN-Aadhaar Card Linking: ट्विटर पर उठी पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाने की मांग, वेबसाइट डाउन होने का लगाया आरोप, जानिए SMS से कैसे पूरा होगा यह काम
पैन-आधार लिंकिंग (Photo credits: PTI)

मुंबई: पर्सनल अकाउंट नंबर (Personal Account Number) (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) को लिंक करने की समय सीमा आज समाप्त हो रही है। आज रात 12 बजे से पहले जो लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे उन्हें न केवल जुर्माना लगेगा बल्कि उनका पैन भी निष्क्रिय हो जाएगा. 31 मार्च तक नहीं कराया PAN से Aadhaar लिंक तो हो सकता है बड़ा नुकसान, लग सकता है 10 हजार का जुर्माना

इसमें सबसे अहम बात यह है कि आयकर विभाग इन दोनों दस्तावेजों को लिंक कराए बिना आपके रिटर्न्स को प्रोसेस नहीं करेगा. यहां तक कि आयकर विभाग द्वारा मांगे जाने पर तय समयसीमा के भीतर आधार नंबर नहीं उपलब्ध कराने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

अंतिम तारीख के आते ही लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स विभाग के वेबसाइट पर गए. आज करीब पूरा दिन वेबसाइट का सर्वर डाउन रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई. बहुत से लोग अभी तक लिंक नहीं कर पाए है. इसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है और अंतिम तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. ज्यादा ट्रैफिक आने से वेबसाइट डाउन हैं.

SMS भेजकर पैन को आधार से लिंक करने का तरीका

इसके लिए आपको अपने फोन पर टाइप करना होगा- UIDPAN इसके बाद 12 अंकों वाला Aadhaar नंबर लिखें और फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें. अब स्टेप 1 में बताया गया मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें. आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.