मुंबई, 26 दिसंबर: माता-पिता और अभिभावक सितंबर 2026 तक बच्चों के आधार बायोमेट्रिक डिटेल्स मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने 5 से 17 साल के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Updates) एमबीयू (MBU) की फीस माफ कर दी है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा.
जन्म के समय, बच्चे के आधार एनरोलमेंट में डेमोग्राफिक डिटेल्स शामिल होते हैं, लेकिन फिंगरप्रिंट और आइरिस पैटर्न जैसे बायोमेट्रिक डेटा पांच साल की उम्र से पहले स्थिर नहीं होते हैं. UIDAI के नियमों के अनुसार, पहला MBU 5 से 7 साल की उम्र के बीच करवाना होता है. दूसरा MBU 15 से 17 साल की उम्र के बीच करवाना होता है. पहले, इन अपडेट के लिए 125 रुपये की फीस लगती थी. अब, इन उम्र के बच्चों के लिए अपडेट 30 सितंबर, 2026 तक मुफ्त होंगे. यह भी पढ़ें: Aadhaar card Photo Update: अगर आप भी अपने आधार कार्ड के पुराने फोटो को बदलना चाहते है? इस आसान ट्रिक्स को अपनाकर करिए अपडेट
सितंबर 2026 तक बच्चे के बायोमेट्रिक्स को मुफ्त में करें अपडेट
Keep your child's identity up-to-date and secure by updating their biometrics on time!#MandatoryBiometricUpdate is free of cost for children aged 5-17 years. Visit your nearest Aadhaar Centre now!#Aadhaar #BiometricUpdate #MBU pic.twitter.com/hH2VnEsETF
— Aadhaar (@UIDAI) December 26, 2025
बच्चे के आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे करें अपडेट
- नजदीकी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाएं.
- अपने बच्चे का आधार नंबर और रिश्ते का प्रूफ (जैसे, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार) साथ ले जाएं.
- जरूरत के अनुसार फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो दें.
- अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें और एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप लें.
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आधार के तहत बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट, जिसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो शामिल हैं, सही और भरोसेमंद पहचान रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. स्कूल एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम, स्कॉलरशिप और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम जैसी जरूरी सेवाओं तक बिना किसी रुकावट के पहुंच के लिए आधार डिटेल्स को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. अपडेटेड आधार जानकारी सरकारी और प्राइवेट दोनों सेवाओं तक बिना किसी रुकावट के पहुच सुनिश्चित करने में मदद करती है.













QuickLY