जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. दूसरे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई क्योंकि फखर जमान (Fakhar Zaman) ने एक ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकता. फखर जमान ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. SA vs PAK 2nd ODI 2021: फखर जमान की रिकॉर्ड पारी गई बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा वनडे
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 342 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. एक समय ऐसा आया था जैसे पाकिस्तान की टीम 200 के भीतर ही आल आउट हो जाएगी. पाकिस्तान ने 120 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका मैच में पकड़ बना चुकी थी और एकतरफा जीत की ओर बढ़ने लगी थी.
फखर जमान ने ताबड़तोड़ 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए. फखर जमान अपने दोहरे शतक से केवल 7 रन दूर रह गए और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) द्वारा उन्हें रन आउट किया जाने का तरीका इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. वह जिस तरह से आउट हुए शायद ही इसकी उम्मीद किसी ने की हो.
Brilliant from Quinton de Kock pic.twitter.com/FTt8xUyIUw
— Ibrahim (@Ibrahim_elat) April 4, 2021
फखर जमान आखिरी ओवर में रनआउट हुए. पाकिस्तान को तब जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी. क्विंटन डी कॉक ने जिस रणनीति से फखर जमान को रनआउट कराया उससे फखर जमान भी भौचक्के रह गए. दरअसल, क्विंटन डी कॉक ने चाल चली और गेंदबाज की तरफ उंगली दिखाई ऐसे में फखर जमान को लगा की शायद थ्रो गेंदबाजी एंड पर आ रहा है और वह दूसरा रन लेते वक्त रफ़्तार में थोड़ा स्लो हो गए. फ़ील्डर ने गेंदबाज की ओर गेंद फेंकने की बजाए क्विंटन डी कॉक ओर गेंद फेंकी जो सीधे जाकर स्टंप पर लगी और फखर जमान आउट हो गए.
डी कॉक के इस तरह से किए गए रन आउट को सोशल मीडिया पर 'फ़ेक फ़ील्डिंग' बोलकर बड़ी आलोचना भी हुई. तो वहीं कुछ लोगों ने इस रन आउट को सपोर्ट भी किया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोएब अख्तर ने ट्वीट कर आपत्ति जताई हैं और कहा, क्या यह रन आउट खेल भावना के खिलाफ नहीं था?
Was this run out by @QuinnyDeKock69 against the spirit of the game?
I'd leave it for you guys to decide. 🤐#PAKvSA
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 4, 2021
From Phehlukwayo shouting at Faheem "Man this isn't Karachi" to Quinton De Kock "Fake fielding gesture" to fakhar zaman...
"Cricket is no more a gentleman game"#PAKvSA #SAvPAK #fakharzaman pic.twitter.com/AnFlvcdZt4
— Crico 🇵🇰 (@Khadija_hon) April 4, 2021
Tonight Quinton de Kock will pass a sleepless night. Stand in front of the mirror young man. You need to apologise to the batsman publicly. You have embarassed great cricketers of your country.
— Makarand Waingankar (@wmakarand) April 4, 2021
Not how we play the gentlemen’s game #QuintonDeKock #PAKvSA pic.twitter.com/0cojcZu9Im
— Shifa Habib (@shifa_habib) April 4, 2021
#QuintondeKock Cheating @ICC take action #fakharzaman #dekock #PakvRSA pic.twitter.com/HxcdqvnDJv
— Hassan Fareed (@HassanF72740866) April 5, 2021
That was some next level stuff from Quinton de kock. Almost saw a mini Kumar Sangakkara inside him#SAvPAK #fakharzaman #deock pic.twitter.com/xTSzmow05o
— priya sharma (@iplteamtrolls) April 4, 2021
Absolutely brilliant from #QuintonDeKock . Brilliant. @OfficialCSA #SAvPAK pic.twitter.com/6LIHaM9ZzV
— Tweeter (@tweetersprints) April 4, 2021
Everyone to de Kock : pic.twitter.com/4OZEZRupam
— irony_boi (@dange_patil_10) April 5, 2021
Well done legend #QuintondeKock 😂#SAvPAK https://t.co/xiQbzsLYz1
— शिवांश तिवारी (@shivantastic) April 5, 2021
साउथ अफ्रीका ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया. दोनों में 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. अब दोनों के बीच आखिरी वनडे बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी मैच जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी.