IPL 2021: तो ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स जो कोई भी टीम दोहराना नहीं चाहेगी
आईपीएल (Photo Credit-PTI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया का सबसे टी20 लीग है. इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच पहला मुकाबल चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन तक कई रिकार्ड्स बने और टूटे. आईपीएल (IPL) में रिकार्ड्स की झड़िया लगी है. ऐसे में कुछ रिकार्ड्स ऐसे भी बने है जो कोई टीम नहीं चाहती.  IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच अनकैप्ड खिलाड़ी

आइए डालते है उन शर्मनाक रिकार्ड्स पर एक नजर-

सबसे कम स्‍कोर -

यह शर्मनाक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है. आरसीबी ने यह रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ 2017 में बनाया था. इस मैच में आरसीबी (RCB) की पूरी टीम केवल 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वैसे आईपीएल में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है.

सबसे ज्‍यादा रन लुटाने वाला वाला गेंदबाज -

यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी के नाम हैं. 2018 में बेसिल थंपी ने आरसीबी के खिलाफ एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में 4 ओवर में 70 रन लुटाए थे जो कि अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज हैं. उन्‍होंने क्रमश: 19, 14, 18,19 रन लुटाए थे.

सबसे ज्‍यादा मैच हारने वाली टीम -

यह शर्मनाक रिकॉर्ड दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के नाम दर्ज है. दिल्ली की टीम 7 बार प्‍लेऑफ तक पहुंची ही नहीं.

एक ही ओवर में सबसे ज्‍यादा रन -

एक ओवर में सर्वाधिक 36 बन बनाए जा सकते है लेकिन आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्‍यादा 37 रन बने हैं. क्रिस गेल ने 2011 में कोच्चि टसकर्स केरला के खिलाफ प्रशांत परमेशवरम के ओवर में 37 रन बनाए थे.

सबसे ज्‍यादा वाइड गेंद डालने वाला गेंदबाज -

यह शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह रिकॉर्ड बनाया है. लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 129 वाइड डाली हैं.

पावरप्‍ले में सबसे कम स्‍कोर -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2008 में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले 6 ओवर में केवल 14 रन बनाए थे और दो विकेट गवाएं थे. ये आईपीएल के इतिहास में पॉवरप्ले में सबसे कम रन हैं.

डक की हैट्रिक -

यह शर्मनाक रिकॉर्ड केकेआर के पूर्व कप्तान गैटम गंभीर के नाम दर्ज हैं. गौतम गंभीर लगातार तीन बार शून्‍य पर आउट होकर यह रिकॉर्ड कायम किया.

सबसे ज्‍यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज -

यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर दर्ज है. आईपीएल इतिहास में हरभजन सिंह 13 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. हरभजन ने 800 से ज्‍यादा रन भी बनाए हैं.

सबसे ज्‍यादा कैच टपकाए -

मुंबई इंडियंस के स्‍टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. मिचेल जॉनसन की गेंद पर प्‍वाइंट में फील्‍डिंग करते समय पोलार्ड ने लगातार तीन गेंदों पर तीन कैच छोड़े थे. जो कि अब तक के आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड में से एक हैं.