Faheem Ashraf की इस खतरनाक डिलीवरी ने तोड़ा टेंबा बावुमे बल्ला, देखें वीडियो
Faheem Ashraf (Photo Credits: Twitter)

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) का दूसरा मैच रविवार को जोहानसबर्ग (Johannesburg) में खेला जा रहा है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर फैंस भी दंग रह गए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की शानदार साझेदारी की. मार्करम 39 रन बनाकर आउट हो गए. SA vs PAK 1st ODI 2021: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी गेंद पर हराया

मार्करम के आउट होने के बाद कप्तान टेंबा बावुमे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और डी कॉक के साथ मिलकर टीम को संभाला. उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. बता दें कि पारी के 15.4 ओवर में फहीम अशरफ ने ऐसी गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को भी चौंका दिया. फहीम की 130 kmph की रफ्तार वाली गेंद ने सीधे बावुमे के बल्ले के दो टुकड़े कर दिए.

यह देखर दर्शक दंग रह गए. टेंबा बावुमे को ड्रेसिंग रूम से दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा. फहीम अशरफ ने रॉकेट डिलीवरी फेक कर जिस प्रकार बल्ले के दो टुकड़े किए उससे तो साफ जाहिर होता हैं कि फहीम अशरफ क्या कमाल के गेंदबाज हैं. फहीम अशरफ ने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान भी किया था.

बता दें कि पहले वनडे में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम का एक लाजवाब कैच पकड़ा था. फहीम अशरफ का ये कैच इतना शानदार था कि आउट होने वाले बल्लेबाज एडेन मार्कराम हैरान रह गए.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच की श्रृंखला का आयोजन किया गया हैं. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 अपैल से होगी.  इस दौरे का आखिरी मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा. इस दौरे को खत्म करने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए भारत पहुंचने वाले हैं.