50 करोड़ Facebook यूजर्स का डेटा लीक, फोन नंबर सहित ये जानकारियां हुई सार्वजनिक
फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी फेसबुक (Facebook) पर एक बार फिर से आपकी सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है. फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डाटा  (Personal Data) हैक करने वाले एक हैकर (Hacker) ने दावा किया है कि उसने  50 करोड़ से अधिक फेसबुक यूजर्स की जानकारी चुरा ली है. इसमें फ़ोन नंबर और अन्य डेटा शामिल हैं. इस डीटेल को हैकर ने मुफ्त में सार्वजनिक कर दिया है. फेसबुक ने भारतीय राज्यों में चुनाव के बीच नफरतेभरे भाषण पर रोक के लिए उठाये कदम

हैकर्स की एक वेबसाइट पर 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स के डेटा की जानकारी मौजूद है. यह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर इकट्ठा की जाने वाली जानकारी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है. डेटा उपलब्ध होने की जानकारी एक वेबसाइट (Website) के जरिए मिली. इस वेबसाइट के अनुसार, 106 देशों के लोगों के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, नाम, लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो हैकर से टेलीग्राम पर संपर्क करने की कोशिशें की गई थी. फेसबुक ने भी इस बारे में मांगी गई जानकारी के एवज में कोई जवाब नहीं दिया. इस साल की शुरुआत में मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट में फेसबुक का हवाला देते हुए कहा गया था कि लीक हुआ डेटा बग का फल है जिसे कंपनी ने अगस्त 2019 में पहचाना था. ये जानकारियां हैकर्स के हाथ में 2019 में लगी हैं. जिसमें यूजर्स के फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर जैसी कई गोपनीय जानकारियां शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां हैक करने के बाद उसे बेचने की कोशिश की, जिसके बाद एलोन गैल ने इसको लेकर ट्वीट किया है. एलोन गैल ने दावा किया है कि हैकर्स ने अमेरिका के 3.2 करोड़ यूजर्स और फ्रांस के 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां, उनका एड्रेस, फोन नंबर, उनका रिलेशिनशिप स्टेटस और उनका डेट ऑफ बर्थ बेचने की कोशिश की है. इससे पहले साल 2016 में एक ब्रिटिश कंसलटेन्सी फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका ने राजनीतिक विज्ञापनों के लिए लाखों फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां लीक कर दीं थी.