MP: कॉलेज स्टूडेंट पर चार कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन की घटना; सामने आया खौफनाक VIDEO
Photo- @ParveenKaswan/X

Indore Street Dog Attack: इंदौर (Indore) के श्रीनगर एक्सटेंशन (Srinagar Extension) में आज सुबह एक कॉलेज स्टूडेंट पर चार सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया. यह खौफनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रा कुत्तों से बचने की कोशिश करती है, लेकिन कुत्ते उसे घेर लेते हैं और उस पर हमला कर देते हैं. इस दौरान छात्रा डर के मारे लगातार अपने पैर हिलाती रहती है, जिससे कुत्ते भाग जाते हैं. छात्रा घबराकर रोने लगती है और अपने घाव को देखने लगती है.

इसी बीच कुत्ते फिर से उसके पास आने लगते हैं. हालांकि, मौके पर स्कूटी से उसकी दोस्त आ जाती है, जो एक पत्थर उठाकर कुत्तों को वहां से भगाती है.

ये भी पढें: CCTV Installed on Helmet: पड़ोसियों से जान को खतरा, शख्स ने हेलमेट पर लगाया सीसीटीवी कैमरा, जानें कौन है ये इंदौर का शख्स;VIDEO

श्रीनगर एक्सटेंशन में कॉलेज स्टूडेंट पर सड़क के कुत्तों का हमला

हजारों लोग डॉग अटैक का शिकार हो रहे

यह घटना एक बार फिर भारत में सड़क के कुत्तों की बढ़ती समस्या को सामने ला रही है, जहां हर साल हजारों लोग कुत्तों के हमले का शिकार होते हैं. भारत में सड़क के कुत्तों की संख्या 6.2 करोड़ से ज्यादा है, और ये कुत्ते अक्सर बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बन जाते हैं. रेबीज जैसी बीमारियां भी इन कुत्तों के कारण फैल रही हैं, जो हर साल हजारों लोगों की जान ले लेती हैं.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 2023 के एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स को बरकरार रखा है, जिसमें सड़क के कुत्तों को मारने पर पाबंदी है और उन्हें स्टेरलाइज करना जरूरी है. लेकिन नगर निगमों के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे समस्या और बढ़ रही है.

इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत

इस घटना ने एक बार फिर लोगों में डर पैदा कर दिया है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इंसानों की सुरक्षा और जानवरों के अधिकारों के बीच संतुलन बनाना मुमकिन है? कुछ लोग कह रहे हैं कि सड़क के कुत्तों को मारना ही एकमात्र समाधान है, जबकि पशु प्रेमी इसका विरोध कर रहे हैं.

यह वाकया हमें याद दिलाता है कि सड़क के कुत्तों की समस्या पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.