CCTV Installed on Helmet: पड़ोसियों से जान को खतरा, शख्स ने हेलमेट पर लगाया सीसीटीवी कैमरा, जानें कौन है ये इंदौर का शख्स;VIDEO
Credit-(X,@ZeeBusiness)

इंदौर, मध्य प्रदेश: पड़ोसियों की मारपीट से परेशान और पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने की वजह से एक युवक ने हेलमेट पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा लिया. अब इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये शख्स भी पूरे इंदौर शहर में चर्चा का विषय बन गया है.वीडियो में दिखने वाला युवक इंदौर के गौरी नगर इलाके का निवासी राजू है. उसका कहना है कि उसके परिवार को कुछ लोग जानबूझकर परेशान कर रहे हैं.यहां तक कि उनके घर में घुसकर मारपीट की जाती है.कई बार स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत देने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा, थाने में भी उन्हें धमकाया गया. इस वजह से राजू ने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पर कैमरा लगाकर खुद की निगरानी शुरू की.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Indore Shocker: दो युवकों के बीच हुई जमकर मारपीट, गुस्से में एक ने दुसरे का कान चबाकर कर दिया अलग, इंदौर की भयावह घटना

हेलमेट पर लगाया सीसीटीवी

घर के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए गए

राजू ने बताया कि उसका मकान साढ़े तीन मंजिल का है, जिसे कुछ लोग हड़पने की साजिश कर रहे हैं. पहले उन्होंने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी तोड़ दिया.अब, जब भी वह बाहर निकलते हैं, वह हेलमेट पर लगे कैमरे की मदद से खुद का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, ताकि कोई घटना होने पर सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद हो.

कैमरा देखते ही पीछे हट जाते हैं हमलावर

राजू का कहना है कि जब से उन्होंने यह कैमरा वाला हेलमेट पहनना शुरू किया है, तब से विरोध करने वाले लोग सामने आने से कतराने लगे हैं. कैमरे की उपस्थिति से उन्हें यह डर रहता है कि उनकी हरकत रिकॉर्ड हो सकती है.हालांकि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है, लेकिन राजू को लगता है कि यह उपाय फिलहाल के लिए उनकी मदद कर रहा है.वीडियो में राजू एक राहगीर से बातचीत करते हुए लोगों से मदद की अपील करते नजर आते हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहा है, और अब उन्हें आम जनता से उम्मीद है कि कोई उनकी आवाज उठाए.