Indore Shocker: दो युवकों के बीच हुई जमकर मारपीट, गुस्से में एक ने दुसरे का कान चबाकर कर दिया अलग, इंदौर की भयावह घटना
Credit-(X,@PeoplesUpdate)

इंदौर, मध्य प्रदेश: कभी कभी लोगों के बीच में इस कदर मारपीट हो जाती है कि वे जानवरों जैसा सलूक करते है. ऐसी ही एक मारपीट की घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आई है. जहांपर एक शख्स ने मारपीट के दौरान दुसरे शख्स का कान काटकर ही अलग कर दिया. इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. ये घटना इंदौर के राउ इलाके की है. दोनों के बीच शराब की दूकान के बाहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

इस दौरान इन लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक ने दुसरे युवक का कान ही काटकर अलग कर दिया. इस घटना के बाद दोनों की तरफ से पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: इंदौर में शराबी युवकों ने की थी पुलिस सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी और मारपीट, पुलिस ने सिखाया सबक, हाथों में फ्रैक्चर और लंगडाते हुए दिखे आरोपी

 

हॉस्पिटल में युवक को घायल अवस्था में किया गया एडमिट

इस घटना के बाद शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जहांपर देख सकते है की उसका कान भी पड़ा हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दोनों ने मारपीट के दौरान बीयर की बोतलें भी फोड़ी

इन दोनों का नाम शुभम और मनोज है. इन दोनों में मारपीट के दौरान मनोज ने शुभम का कान ही अपने मुंह से चबाकर अलग कर दिया. इस दौरान शुभम ने भी मनोज पर बीयर की बोतल से सिर पर हमला किया. जिसके कारण दोनों घायल हुए.