BTEUP Even Semester Result 2025: बीटीईयूपी ईवन सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, @result.bteexam.com/even/main पर डाउनलोड करें मार्कशीट
Representational Image (Photo Credits: File Photo)

BTEUP Even Semester Result 2025: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, लखनऊ (BTEUP) ने जून 2025 में आयोजित ईवन सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट result.bteexam.com/even/main पर जाकर अपना डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे आसानी से रिजल्ट चेक किया जा सके.

ये भी पढें: BTEUP Result 2024: ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के स्क्रूटनी रिजल्ट घोषित, bteup.ac.in से डाउनलोड करें मार्क्स स्टेटमेंट

किस-किस परीक्षा का रिजल्ट आया?*

  • मुख्य परीक्षा जून 2025
  • टूल एंड मोल्ड मेकिंग डिप्लोमा जून 2025
  • फार्मेसी जून 2025
  • स्पेशल बैक पेपर जून 2025
  • फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर जून 2025

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

1. सबसे पहले result.bteexam.com/even/main पर जाएं.

2. संबंधित कोर्स का लिंक चुनें.

3. अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

4. ‘शो रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

6. भविष्य के लिए डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्र

  • इस बार जून सत्र में कुल 2,41,856 छात्रों ने परीक्षा दी
  • 1,26,279 छात्र सेमेस्टर आधारित परीक्षा में
  • 1,15,576 छात्र वार्षिक परीक्षा में
  • 20,371 छात्र स्पेशल बैक पेपर में शामिल हुए

सेमेस्टर परीक्षा में पास प्रतिशत 62.46% रहा, वहीं वार्षिक परीक्षा में पास प्रतिशत 52.63% रहा.

टॉपर्स की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

इंजीनियरिंग सेमेस्टर परीक्षा में जौनपुर के आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंकों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर मऊ के आदेश श्रीवास्तव रहे जिनके अंक 86.91% रहे.

मुख्य परीक्षा जून 2025 की बात करें तो प्रयागराज के कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

आगे क्या करें?

रिजल्ट से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए छात्र BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के अनुसार नहीं आया है, वे रीचेकिंग या बैक पेपर के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन का इंतजार कर सकते हैं.