
JEECUP Result 2025: उत्तर प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. JEECUP यानी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है, जो उत्तर प्रदेश के सरकारी या प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. इससे पहले परिषद ने परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी, और छात्रों को 15 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था.
अब सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित होने वाला है.
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
1. सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए JEECUP Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4. सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
काउंसलिंग कब तक होगा?
रिजल्ट के साथ ही श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने कट-ऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, वे आगे की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.