FACT CHECK: सोशल मीडिया पर इन दिनों AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मंच से बोलते नजर आ रहे हैं, “बड़े ठाकरे-वाकरे हैं… मैं तुम्हारे पास आया हूं, तुम मेरे पास आओ.” इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ओवैसी ने यह बयान हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच दिया है और उन्होंने राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे को खुला चैलेंज किया है. लेकिन फैक्ट चेक में सामने आया है कि यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है. वीडियो न तो नया है और न ही इसका कोई ताल्लुक वर्तमान के किसी राजनीतिक या भाषा विवाद से है.
ये भी पढें: FACT CHECK: गुरुद्वारे में अखिलेश यादव की तस्वीर का दावा फर्जी, फैक्ट चेक में सामने आया सच!
'अकबरुद्दीन ओवैसी चुनौती दे रहे हैं'
ठाकरे बंधुओं,
तुम्हारे गढ़ में आकर अकबरुद्दीन ओवैसी तुम्हे चुनौती दे रहा है, वह भी हिंदी में। pic.twitter.com/9dAEYUBlec
— P.N.Rai (@PNRai1) July 5, 2025
'हमारा नेता कैसा हो अकबर भाई जैसा हो'
कुछ दिन से महाराष्ट्र में मराठी बोलने के विवाद पर राइट विंग ज़मूरे राज ठाकरे को खूब जी भर के गरिया रहे हैं!जैसे ही अकबरुद्दीन ओवैसी की यह वीडियो सामने आई इन सभी लटकनाें ने सर्वसम्मति से नारा लगाया है "हमारा नेता कैसा हो अकबर भाई जैसा हो"
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/eq0kRX9GKE
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) July 3, 2025
यहां है वीडियो का लंबा वर्जन
वीडियो 2012 से सोशल मीडिया पर मौजूद
जांच में पाया गया कि यह वीडियो 2012 से सोशल मीडिया पर मौजूद है. यूट्यूब और फेसबुक पर यह वीडियो कई साल पहले अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया गया था. यह स्पीच महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई थी और उस वक्त का राजनीतिक माहौल भी अलग था.
आज इस पुराने वीडियो को उठाकर कुछ सोशल मीडिया यूजर भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे महाराष्ट्र में हाल ही में सामने आए हिंदी बोलने वालों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं से जोड़ रहे हैं.
बिना पुष्टि वायरल कंटेंट पर न करें यकीन
इस वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन भी भड़काऊ और एकतरफा है. इसमें दावा किया गया कि ओवैसी ने शिवसेना (उद्धव गुट) और MNS को खुली चुनौती दी और वे चुप बैठ गए. यह बातें भ्रामक हैं क्योंकि वीडियो का ताजा घटनाओं से कोई सीधा नाता नहीं है.
यह एक बार फिर साबित करता है कि अकबरुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो सालों पुराना है. इसे गलत तरीके से हाल के विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है. ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला कि यह बयान अभी हाल ही में दिया गया हो. इसलिए बिना पुष्टि किए वायरल हो रहे कंटेंट पर यकीन नहीं करें.













QuickLY