मुंबई: चार दिनों बाद आईपीएल (IPL) का 14वां सीजन शुरू होनेवाला हैं. सारी टीमें अभ्यास सत्र में जुटी हैं. आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड और आंकड़े बने हैं जिसपर सबका ध्यान आकर्षित करता हैं. सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का आईपीएल रिकॉर्ड. कुछ रिकॉर्ड्स को टीमें याद रखना चाहती हैं तो कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स वे भुला देना चाहती हैं. ऐसा ही एक अनचाहा रिकॉर्ड है जिसको कोई भी टीम अपने साथ लेकर नहीं चलना चाहती और वो रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा मुकाबले गंवाने का. IPL 2021: आईपीएल शुरू होने से पहले Umesh Yadav ने कहा- दिल्ली कैपिटल्स मेरे लिए घर की तरह
इस टी20 के सबसे बड़ी लीग में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड उस टीम के नाम दर्ज है जिसने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की थी पर एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल के अब तक 13 सीजन में इसी टीम ने सबसे ज्यादा मैच गंवाए हैं.
आइए जानते हैं कौन सी है सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टॉप-5 टीमें
दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) - 105 हार
पंजाब किंग्स ( Punjab Kings ) - 101 हार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) - 100 हार
कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) - 90 हार
मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) - 81 हार
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल इतिहास में 194 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 84 मैच जीते हैं जबकि 105 मैच गंवाए हैं. 44.53% फीसदी ही मैच जीते है. दूसरे स्थान पर पंजाब हैं. मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताफ अपने नाम किया है पर सबसे ज्यादा मैच हारने की सूची में मुंबई इंडियंस पांचवें पायदान पर है. आरसीबी भी हारने की सेंचुरी पूरी कर ली हैं. 9 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा, विराट कोहली पर भारी पड़ेंगे या विराट कोहली अपना दबदबा बनाएंगे.