मुंबई: वही टीम सवश्रेष्ठ मानी जाती है जिसका नेतृत्व करने वाला अच्छा होता हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League ) में 8 टीमों का नेतृत्व करने वाले एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. आईपीएल में कुछ महान कप्तानों ने अपना परिचय दिया है. एमएस धोनी (MS Dhoni), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शेन वार्न (Shane Warne) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) जैसे दिग्गजों ने अपनी कप्तानी में इतिहास रचा हैं.
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट फेस्टिवल के 14 वें सीजन में तेजी से आगे बढ़ने के साथ, यहां उन आठ कप्तानों पर एक नजर है जो अपने-अपने पक्ष के प्रभारी होंगे.
एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी का नाम सुनते ही सबसे पहले मुंह पर यही आता है कि कप्तान कूल धोनी. कप्तानी की बात करें तो सभी समय के सबसे सफल और प्रभावशाली कप्तानों की सूची में पहला नाम एमएस धोनी का आता हैं. धोनी ने चेन्नई के लिए तीन आईपीएल खिताब जीते हैं. सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो खिताब जीते थे, 2018 की खिताबी जीत एक शानदार रन थी क्योंकि प्रतिबंध के बाद टीम ने आईपीएल में वापसी की. 2008 से 2020 के बीच, धोनी ने 188 मैचों ( सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) में कप्तानी की, 110 जीते और 58.82 फीसदी मुकाबले जीते है तो सिर्फ 77 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं.
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान दूसरे पायदान पर है. रोहित शर्मा ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडिया को पांच खिताफ दिलवाया है. रोहित ने साल 2013-2020 तक 116 मैचों में मुंबई का नेतृत्व किया, जिसमें उनकी टीम ने 68 जीते और 44 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक के साथ 127.69 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए। इस साल भी रोहित की नजर ट्रॉफी पर होगी.
विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट जीत के मामले में अब तक के सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं, लेकिन विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल का एक भी खिताफ अपनी टीम के नाम नहीं किया हैं. कोहली के पास बल्लेबाजी और कप्तानी के कई रिकॉर्ड हैं. 2011-2020 तक कोहली 125 मैचों में 55 जीते है, तो 63 मैच गंवाए हैं. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 46.69 है. विराट कोहली ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 121.35 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक के साथ 466 रन बनाए.
डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद
साल 2016 में आरसीबी को हराकर डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को खिताफ जितवाया था. उस साल डेविड वार्नर ने नौ अर्धशतकों की बदौलत =848 रन थे. इस साल भी एसआरएच का काफी चांस है जीतने का. डेविड वार्नर ने 63 मैचों में 34 बार जीत हासिल की है, जिसमें एक टाई मैच के साथ 28 मैच हारे हैं.
केएल राहुल, पंजाब किंग्स
2020 के संस्करण में स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया था. राहुल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 670 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. राहुल इस साल अपनी टीम को अच्छी पोजीशन पर लाने की कोशिश करेंगे.
ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लगाने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली कपिटल्स ने कप्तानी का जिम्मा युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपा हैं. ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. दिल्ली पिछले सीजन में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत ने पिछले सीजन में 114 की स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 342 रन बनाए थे. इस सीजन में भी ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं.
इयोन मॉर्गन, कोलकाता नाइट राइडर्स
कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद केकेआर ने इयोन मॉर्गन को नया कप्तान बनाया. इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे थे. केकेआर को इस सीजन में इयोन मॉर्गन से बहुत उम्मीद हैं.
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ के बदले कप्तान बनाया गया हैं. राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे के बाद सैमसन टीम का नेतृत्व करने वाले तीसरे भारतीय होंगे। संजू सैमसन ने पिछले सीजन में 158 की स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 375 रन बनाए थे. पिछले सीजन में राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी.
बड़े-बड़े दिग्गजों के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस खिताफ जीतने का प्रबल दावेदारों में से एक हैं. इस बार आरसीबी के भी अच्छे चांस है. दिग्गजों ने सीएसके को इस बार प्रबल दावेदारों की लिस्ट में सबसे नीचे रखा है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. सुरेश रैना की वापसी के बाद सीएसके और भी मजबूत हो गई हैं.