SA20 2026 Full Schedule: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे सीजन के शेड्यूल का ऐलान, बॉक्सिंग डे पर होगी टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, यहां देखिए टाइम टेबल और वेन्यू के साथ पूरा कार्यक्रम
SA20 2025 title Winner(Photo credit: Instagram @micapetown)

SA20 2026 Full Schedule: दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख फ्रेंचाइजी टी20 लीग SA20 2026 एक बार फिर रोमांच और क्रिकेट के जुनून के साथ वापसी कर रही है. SA20 सीज़न 4 का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 34 मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. इस बार का सीज़न 26 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 25 जनवरी 2026 को फाइनल के साथ समाप्त होगा. लीग की शुरुआत बॉक्सिंग डे के खास मौके पर MI केपटाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी, जो न्यूलैंड्स स्टेडियम, केपटाउन में शाम 5:30 बजे (स्थानीय समय) खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज ओपनिंग मैच से पूरे सीजन के लिए रोमांच की नींव रखी जाएगी. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगी इतिहास, मैच से पहले जानें अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिपोर्ट

1 जनवरी 2026 को जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच साल का पहला मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. SA20 लीग कमिश्नर ग्रेम स्मिथ ने कहा कि “हमने इस शेड्यूल को छुट्टियों और त्योहारों के अनुसार डिजाइन किया है. न्यू ईयर ईव और न्यू ईयर डे पर मैच पहली बार हो रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व का क्षण है.”

स्मिथ ने भारत में लीग की लोकप्रियता को लेकर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, “यह देखना शानदार रहा है कि भारतीय फैंस हमारे उभरते खिलाड़ियों जैसे लुहान-ड्रे प्रीटोरियस और वियान मुल्डर को फॉलो कर रहे हैं. भारत हमारे लिए एक अहम मार्केट है और हम भारतीय दर्शकों को दक्षिण अफ्रीका आकर मैच देखने के लिए आमंत्रित करते हैं.”

SA20 2026 का पूरा कार्यक्रम (शेड्यूल) भारतीय समयानुसार (IST)

तारीख मुकाबला स्थान समय (IST)
26 दिसंबर 2025 MI केपटाउन vs डरबन सुपर जायंट्स न्यूलैंड्स, केपटाउन शाम 9:00 बजे
27 दिसंबर 2025 पार्ल रॉयल्स vs जॉबर्ग सुपर किंग्स बोलैंड पार्क शाम 9:00 बजे
28 दिसंबर 2025 डरबन सुपर जायंट्स vs MI केपटाउन किंग्समीड शाम 9:00 बजे
29 दिसंबर 2025 सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs प्रिटोरिया कैपिटल्स सेंट जॉर्ज पार्क शाम 9:00 बजे
30 दिसंबर 2025 डरबन सुपर जायंट्स vs जॉबर्ग सुपर किंग्स किंग्समीड शाम 9:00 बजे
31 दिसंबर 2025 सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs प्रिटोरिया कैपिटल्स सेंट जॉर्ज पार्क शाम 5:30 बजे
31 दिसंबर 2025 MI केपटाउन vs पार्ल रॉयल्स न्यूलैंड्स शाम 9:00 बजे
1 जनवरी 2026 जॉबर्ग सुपर किंग्स vs डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स शाम 9:00 बजे
2 जनवरी 2026 प्रिटोरिया कैपिटल्स vs MI केपटाउन बोलैंड पार्क शाम 9:00 बजे
3 जनवरी 2026 जॉबर्ग सुपर किंग्स vs सनराइजर्स ईस्टर्न केप वांडरर्स शाम 5:30 बजे
3 जनवरी 2026 पार्ल रॉयल्स vs डरबन सुपर जायंट्स सेंचुरियन शाम 9:00 बजे
4 जनवरी 2026 MI केपटाउन vs प्रिटोरिया कैपिटल्स न्यूलैंड्स शाम 7:00 बजे
5 जनवरी 2026 पार्ल रॉयल्स vs सनराइजर्स ईस्टर्न केप सेंचुरियन शाम 9:00 बजे
6 जनवरी 2026 MI केपटाउन vs जॉबर्ग सुपर किंग्स न्यूलैंड्स शाम 9:00 बजे
7 जनवरी 2026 डरबन सुपर जायंट्स vs पार्ल रॉयल्स किंग्समीड शाम 9:00 बजे
8 जनवरी 2026 जॉबर्ग सुपर किंग्स vs प्रिटोरिया कैपिटल्स वांडरर्स शाम 9:00 बजे
9 जनवरी 2026 डरबन सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स ईस्टर्न केप किंग्समीड शाम 9:00 बजे
10 जनवरी 2026 प्रिटोरिया कैपिटल्स vs पार्ल रॉयल्स बोलैंड पार्क शाम 5:30 बजे
11 जनवरी 2026 जॉबर्ग सुपर किंग्स vs डरबन सुपर जायंट्स सेंट जॉर्ज पार्क शाम 7:00 बजे
12 जनवरी 2026 पार्ल रॉयल्स vs MI केपटाउन सेंचुरियन शाम 9:00 बजे
13 जनवरी 2026 प्रिटोरिया कैपिटल्स vs डरबन सुपर जायंट्स बोलैंड पार्क शाम 9:00 बजे
14 जनवरी 2026 सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs जॉबर्ग सुपर किंग्स सेंट जॉर्ज पार्क शाम 9:00 बजे
15 जनवरी 2026 पार्ल रॉयल्स vs प्रिटोरिया कैपिटल्स सेंचुरियन शाम 9:00 बजे
16 जनवरी 2026 MI केपटाउन vs सनराइजर्स ईस्टर्न केप न्यूलैंड्स शाम 9:00 बजे
17 जनवरी 2026 डरबन सुपर जायंट्स vs प्रिटोरिया कैपिटल्स किंग्समीड शाम 5:30 बजे
18 जनवरी 2026 जॉबर्ग सुपर किंग्स vs पार्ल रॉयल्स वांडरर्स शाम 9:00 बजे
19 जनवरी 2026 सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs MI केपटाउन सेंट जॉर्ज पार्क शाम 7:00 बजे
21 जनवरी 2026 क्वालिफायर 1 टीबीसी शाम 9:00 बजे
22 जनवरी 2026 एलिमिनेटर टीबीसी शाम 9:00 बजे
23 जनवरी 2026 क्वालिफायर 2 टीबीसी शाम 9:00 बजे
25 जनवरी 2026 फाइनल टीबीसी शाम 7:00 बजे

प्लेऑफ और फाइनल शेड्यूल

  • क्वालिफायर 1: 21 जनवरी 2026
  • एलिमिनेटर: 22 जनवरी 2026
  • क्वालिफायर 2: 23 जनवरी 2026
  • फाइनल: 25 जनवरी 2026

SA20 2026 एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक और उच्च स्तरीय सीजन देने के लिए तैयार है. नए साल की शुरुआत शानदार क्रिकेट मुकाबलों के साथ होगी और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. भारत सहित दुनियाभर के फैंस को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है.