Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.5 ओवरों में महज 125 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 53 रन के स्कोर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली.
बता दें कि पिछले मैच में बांगलादेश मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार गई. निगर सुल्ताना की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहले विकेटों के लिए शानदार साझेदारी की, लेकिन मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी में गिरावट ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया. दिलारा अख्तर और सोभना मोस्टारी ने पिछले मैच में 103 रनों की साझेदारी की थी.
बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, आयरलैंड की टीम ने महज चार ही मैच जीता हैं.
दूसरी तरफ, आयरलैंड महिला टीम पिछली मैच में बांगलादेश को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. गैबी लुईस ने बतौर कप्तान इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. लिया पॉल की फॉर्म भी शानदार रही, और ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलनी जैसे मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों से भी अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी.
पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 169 रन बनाई. आयरलैंड की तरफ से लिआ पॉल ने सबसे ज्यादा नाबाद 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने थे.
श्रीलंका के लिए पठुम निसंका ने 89 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दिनेश चंडिमल ने 44 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 40 रन बनाये. श्रीलंका की टीम ने तीसरे विकेट तक 199 रन बनाये, लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए श्रीलंका को दबाव में ला दिया. केशव महाराज और डेन पेटरसन ने 1-1 विकेट लिया, जबकि कगिसो रबादा ने भी एक विकेट चटकाया.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में, उनके बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. रयान रिकेल्टन ने शानदार 101 रन बनाए, जबकि काइल वेरेन ने 105 रन की नाबाद पारी खेली. वेरेन ने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा, तेम्बा बवुमा ने 78 रन बनाए, जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान था.
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवरों में महज 173 रन बनाकर सिमट गई.
बता दें कि एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो वह अपनी नंबर-1 की पोजीशन को गंवा देगी. टीम इंडिया की हार से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा और वह फिर से टॉप पर पहुंच सकती है. फिलहाल टीम इंडिया 61.11 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं एडिलेड टेस्ट में हार से उसके 57.29 पीसीटी हो जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी छह दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.
इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवरों में महज 173 रन बनाकर सिमट गई.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टोनी डी ज़ोरज़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद आदेन मार्कराम (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (4) भी जल्दी आउट हो गए. एक समय पर साउथ अफ्रीका ने 44 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रायन रिकेल्टन ने पारी को संभाला.
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 115 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों की तूफानी पारी खेली. हैरी ब्रूक के अलावा ओली पोप ने 66 रन बनाए. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.
दूसरे टेस्ट मैच में रन मशीन विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी मैच में 9वां शतक जड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थीं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस साल बल्लेबाजी को लेकर एक बड़े संकट का सामना किया है, और पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी बैटिंग लाइन-अप बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार बल्लेबाजों ने 8 पारियों में मात्र 29 रन बना पाए. इस साल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का औसत भी 30 से कम है. ऑस्ट्रेलियाकी की बल्लेबाजी औसत इस साल बांगलादेश और वेस्टइंडीज से भी कम रहा है.
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप ए अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी तीन मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं.
पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक-बॉल टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि, टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 मैच पिंक बॉल से खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 में जीत और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के पास दूसरे टेस्ट में बहुत कुछ हासिल करने के लिए है.