India National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 20242nd Semi Final Match Scorecard Update: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका को महज 173 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं. जिसमें में तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी चार मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की टीम इस पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे टीम इंडिया से करारी हार का सामना करना पड़ा.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
2nd Semi Final : India 🇮🇳 U19 beat Sri Lanka U19 🇱🇰
🇱🇰 U19 out of the U19 Asia Cup 2024 #sportspavilionlk #u19asiacup2024 #danushkaaravinda pic.twitter.com/P6Qipulw2J
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) December 6, 2024
इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवरों में महज 173 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से लैकविन अबेसिंघे ने सबसे ज्यादा 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लैकविन अबेसिंघे ने 110 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. लैकविन अबेसिंघे के अलावा शरुजन शन्मुगनाथन ने 42 रन बनाए.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को चेतन शर्मा ने पहली कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से चेतन शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. चेतन शर्मा के अलावा किरण चोरमले और आयुष म्हात्रे ने दो-डीके विकेट लिए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 174 रन बनाने थे.
इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 91 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने महज 21.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 67 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी के अलावा आयुष म्हात्रे ने 34 रन बनाए.
श्रीलंका की टीम को कप्तान विहास थेउमिका ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से वीरन चामुदिथा, विहास थेउमिका और प्रवीण मनीषा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आठ दिसंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुबह साढ़े दस खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ खेलेगी.