Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका को महज 173 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
India Under-19 (Photo: @BCCI)

Indian National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 2nd Test Scorecard Update: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप ए अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी तीन मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ग्रुप बी अंक तालिका में छह अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Live Toss Update: श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिथा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवरों में महज 173 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से लैकविन अबेसिंघे ने सबसे ज्यादा 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लैकविन अबेसिंघे ने 110 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. लैकविन अबेसिंघे के अलावा शरुजन शन्मुगनाथन ने 42 रन बनाए.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया को चेतन शर्मा ने पहली कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से चेतन शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. चेतन शर्मा के अलावा किरण चोरमले और आयुष म्हात्रे ने दो-डीके विकेट लिए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 174 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.