तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए एम्स में भर्ती
Underworld Don Chhota Rajan (Photo Credit: PTI)

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. इलाज के लिए छोटा राजन को AIIMS में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को साइनस की समस्या है, और डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए ऑपरेशन की संभावना जताई है. वर्तमान में, एम्स के जिस वार्ड में छोटा राजन भर्ती है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Winter Heart Attack Risk: ठंड में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय.

अस्पताल में छोटा राजन के इलाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एम्स के वार्ड के आसपास पुलिस बल तैनात है, और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

कौन है छोटा राजन?

छोटा राजन भारत के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन में से एक है, जो दशकों तक अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा. हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराध जैसे कई गंभीर मामलों में उसका नाम जुड़ा है. मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए वह लंबे समय तक एक चुनौती बना रहा.

आजीवन कारावास की सजा

हाल ही में, मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या के मामले में छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जय शेट्टी, जो गामदेवी इलाके में गोल्डन क्राउन होटल के मालिक थे, उनकी हत्या राजन के गिरोह के सदस्यों ने 4 मई 2001 को की थी.

जांच में खुलासा हुआ कि शेट्टी को राजन के गिरोह के सदस्य हेमंत पुजारी से रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आए थे. जब शेट्टी ने पैसे देने से इनकार किया, तो गिरोह के सदस्यों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में छोटा राजन और अन्य आरोपियों पर मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act) के तहत आरोप लगाए गए.

पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में दोषी

छोटा राजन के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और संगठित अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. वह 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया जा चुका है और इस समय तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.