Neena Gupta Comment Bas***d: नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी को क्यों कहा 'बास्टर्ड'? अनुपम खेर के श्रद्धांजलि पोस्ट पर किया कमेंट

नई दिल्ली: हाल ही में नीना गुप्ता का एक विवादित कमेंट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. यह कमेंट अभिनेता अनुपम खेर के द्वारा प्रीतिश नंदी के लिए लिखी गई श्रद्धांजलि पोस्ट पर किया गया था. अनुपम खेर ने अपने मित्र प्रीतिश नंदी के निधन की खबर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा था.

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नीना गुप्ता ने लिखा, "क्या आप जानते हैं, उन्होंने मेरे साथ क्या किया? मैंने उन्हें खुलेआम 'बास्टर्ड' कहा था. उन्होंने मेरी बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया और उसे पब्लिश कर दिया."

इसके बाद नीना ने एक और कमेंट में लिखा, "इसलिए, कोई RIP नहीं. और मेरे पास इसका सबूत है." ये कमेंट अब या तो छिपा दिए गए हैं या हटा दिए गए हैं. नीना गुप्ता का यह आरोप उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ा है. मसाबा का जन्म उस समय हुआ था जब नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के बीच प्रेम संबंध थे. मसाबा के जन्म के समय उनकी शादी नहीं हुई थी. नीना का आरोप है कि प्रीतिश नंदी ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर उसकी पहचान को सार्वजनिक कर दिया था.

अनुपम खेर का श्रद्धांजलि पोस्ट 

अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, "वे सबसे निडर व्यक्तियों में से एक थे जिन्हें मैंने जाना. जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण हमेशा बड़ा और अनोखा था. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. हालांकि हाल के दिनों में हमारी ज्यादा मुलाकात नहीं हुई, लेकिन एक समय ऐसा था जब हम लगभग अलग नहीं होते थे." उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे प्रीतिश नंदी ने उन्हें Filmfare और The Illustrated Weekly के कवर पर जगह दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

कौन थे प्रीतिश नंदी?

प्रीतिश नंदी केवल पत्रकार नहीं थे, बल्कि एक कवि, निर्माता, और अनुवादक भी थे. उन्होंने अंग्रेजी में लगभग 40 कविता संग्रह लिखे और बंगाली, उर्दू, और पंजाबी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया. उनकी कंपनी Pritish Nandy Communications ने कई प्रसिद्ध फिल्में बनाई हैं, जैसे- सुर, कांटे, झंकार बीट्स, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, प्यार के साइड इफेक्ट्स

बॉलीवुड से जुड़े कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि 

अनिल कपूर, संजय दत्त, करीना कपूर, सयानी गुप्ता, हंसल मेहता, और शोनाली बोस जैसी हस्तियों ने भी उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.